1,499 रुपये में लॉन्च हुआ 18 घंटे तक का म्यूजिक टाइम देने वाला Noise Beads, इस दिन होगी पहली सेल

नई दिल्ली। ने भारतीय मार्केट में चुपचाप अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। यह नए ईयरबड्स मैटेलिक फिनिश के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 18 घंटे तक का म्यूजिक टाइम दिया गया है। Beads टच कंट्रोल के साथ आते हैं और इसमें वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। ये कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस में आते हैं। Noise Beads की कीमत और उपलब्धता: इसकी कीमत 1,499 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह इसका इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। इसकी सेल 24 दिसंबर दोपहर 12 बजे से की जाएगी। अगर आप एक नया ईयरबड खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट भी इसी के आस-पास है तो आप Noise Beads को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Noise Beads के फीचर्स। Noise Beads के फीचर्स: यह एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आता है। इसमें सिलिकॉन टिप्स दिए गए हैं। यह ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इसमें हाइप सिंक टेक्नोलॉजी दी गई है। Noise में IPX5 दिया गया है। इन ईयरबड्स का वजन केवल 4.5 ग्राम है। Noise Beads को चार्जिंग केस के साथ उपलब्ध कराया गया है जो USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करता है। हर ईयबडस में अलग-अलग बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक का समय उपलब्ध कराती है। चार्जिंग केस के साथ यह प्लेबैक टाइम 18 घंटे तक का है। Noise Beads टच कंट्रोल से लैस हैं और गूगल असिस्टेंट और सिरी दोनों को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, ईयरबड्स को एंड्रॉइड फोन या आईफोन के साथ पेयर किया जा सकता है। ईयरबड्स की फ्रीक्वेंसी रेंज के बारे में डिटेल्स, उन्हें चलाने वाले ड्राइवर, साथ ही कुछ अन्य डिटेल्स कंपनी द्वारा अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3E4okaZ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट