नई दिल्ली। : कुछ ही समय पहले भारतीय मार्केट में MOTOROLA G31 लॉन्च किया गया था। आज इस फोन की पहली सेल आयोजित की जा रही है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस फोन को सेल दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। अगर आप 50 मेगापिक्सल और 5000mAh की बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि यह आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इस पर आपको कई ऑफर्स और डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं MOTOROLA G31 पर मिलने वाले ऑफर्स। MOTOROLA G31 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन की MRP 13,999 रुपये है। इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही स्टैंडर्ड EMI के तहत 451 रुपये न्यूनतम हर माह देकर उसे खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज पर है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। EMI के लिए, हर माह न्यूनतम 520 रुपये का भुगतान करना होगा। MOTOROLA G31 के फीचर्स: इसमें 6.47 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। इसका दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3EsqHWj
0 Comments