Garena Free Fire के आज के कोड्स, फ्री मिल रहे कैरेक्टर-स्कीन-आउटफिट्स, इस तरह करें रिडीम

नई दिल्ली। एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जो Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया गया है। सरकार द्वारा प्राइवेसी पॉलिसी के चलते PUBG मोबाइल इंडिया पर बैन लगाने के बाद Garena Free Fire की लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि हुई है। यह गेम भारतीय युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ है। यह गेम तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है क्योंकि यह प्लेयर्स को गेम में अपनी रणनीति बनाने की अनुमति देता है। Garena रोजाना मुफ्त रिडीम कोड जारी करता है। आज के लिए Garena Free Fire के रि़डीम कोड्स की जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। Garena Free Fire के रिडीम कोड्स: DDFRTY2020POUYT- फ्री पेट FFGYBGFDAPQO- फ्री फायर डायमंड्स FFGTYUO20POKH- जस्टिस फाइटर और वैंडल्स रिबेलियन वेपन्स लूट क्रेट BBHUQWPO2020UY- डायमंड रॉयल वाउचर MJTFAER8UOP20- 80,000 डायमंड कोड SDAWR88YO20UB- फ्री dj आलोक कैरेक्टर NHKJU88TREQW- टिटियन मार्क गन स्किन्स MHOP8YTRZACD- पालोमा कैरेक्टर BHPOU82020NHDF- एलीट पास और फ्री टॉप अप ADERT8BHKPOU- आउटफिट कैसे करें रिडीम:
  • आपको सबसे पहले https://ift.tt/2Pi0dSI पर जाना होगा जो कि गेम की आधिकारिक रिडमपशन वेबसाइट है।
  • इसके बाद आपको Facebook, Google, Twitter, या VK IDs के जरिए लॉगइन करना होगा।
  • फिर रिडीम कोड को कॉपी पेस्ट करना होगा। इसके बाद कंफर्म बटन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद एक डायलॉग बॉक्स आएगा उसमें भी क्रॉस चेक कर कंफर्मेशन देना होगा।
  • फिर ओके पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके पास इन-मेल गेम सेक्शन में रिवॉर्ड 24 घंटे के अंदर आ जाएगा।
  • अगर इस प्रोसेस के बाद आपके पास कोई मेल आता है और यह प्रोसेस रिजेक्ट हो जाता है तो आपके रिवॉर्ड नहीं मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32jXLkO

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट