8999 रुपये में ऐसे खरीदें 40 इंच वाला LED TV, कहीं हाथ से फिसल जाए ये मौका

40 inch : बड़ी स्क्रीन वाले टीवी खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट 15 हजार रुपये तक ही है तो कोई बात नहीं हम आज आप लोगों को इसी प्राइस रेंज में मार्केट में मौजूद 40 इंच वाले एलईडी टीवी मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं। 40 इंच वाले इस मॉडल में आप लोगों को क्या-क्या खूबियां मिलेंगी और इस टीवी मॉडल की कीमत कितनी है, आइए आप लोगों को इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं। डिस्प्ले: 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले आपको इस LED TV मॉडल में मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x768 पिक्सल है। 40 inch LED TV वाले इस मॉडल में 450 निट्स ब्राइटनेस, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ ए प्लस ग्रेड पैनल मौजूद है। कनेक्टिविटी: सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल आदि को कनेक्ट करने के लिए 1 एचडीएमआई पोर्ट, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क ड्राइव को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर पोर्ट हेडफोन को कनेक्ट करने के लिए आप लोगों को इस HD TV मॉडल में मिल जाएगा। साउंड: ग्राहकों को इस टीवी मॉडल में वर्चुअल सराउंड साउंड के साथ 20 वॉट आउटपुट (10 x 2) मिलेगा। 40 inch HD Ready LED TV eAirtec 40DJ Price इस 40 inch LED TV मॉडल को ग्राहक Amazon से 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, आइए अब आप लोगों को इस टीवी मॉडल के साथ मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं। अगर आपके पास अमाउंट थोड़ा कम पड़ रहा है तो ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है, पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 4000 रुपये तक की छूट का फायदा आप लोग उठा सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ है कि अगर आपको पुराना टीवी देने पर 4000 रुपये का पूरा फायदा मिल जाता है तो ये टीवी मॉडल आप लोगों को 8999 रुपये (12,999 रुपये - 4000 रुपये (एक्सचेंज वैल्यू) = 8999 रुपये)। 8999 रुपये में तभी आपको मिलेगा जब आपको 4 हजार का पूरा फायदा मिल जाएगा। इसके अलावा कई बैंक के कार्ड्स पर भी छूट का फायदा उठाया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GZdjcV

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट