बचत ही बचत! हर माह दें 382 रुपये और घर ले जाएं 50MP कैमरे वाला Infinix Hot 11S, देखें ऑफर

नई दिल्ली। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आए हैं। क्या आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें दमदार फीचर्स भी हों और 10,000 रुपये की रेंज में भी मिल जाए। अगर हां, तो हम आपके लिए सेल में मिल रहे एक ऑफर की जानकारी लाए हैं जो पर मिल रहा है। इस फोन को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह सेल आज से शुरू हुई है और 6 दिसंबर तक चलेगी। यह फोन कई खास फीचर्स के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5000 एमएएच की बैटरी, बड़ी स्क्रीन, मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर आदि शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर Hot 11S पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है। Infinix Hot 11S की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 13,999 रुपये है। इसके साथ Canara बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। इसे EMI के तहत न्यूनतम 382 रुपये प्रतिमाह देकर इसे खरीदा जा सकता है। इसके साथ 10,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। Infinix Hot 11S के फीचर्स: इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिाय गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 50MP + 2MP + AI Lens के साथ आता है। दूसरा 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 18W Type C फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3DurHrG

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट