Xiaomi ने अपने इस पॉपुलर स्मार्टफोन को किया बंद, अब कभी नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक!

नई दिल्ली। जहां स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बाजार में अपने नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रहा है। वहीं, चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार से अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को बंद कर रही है। इस फोन को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया है। यह फोन Xiaomi की भारतीय वेबसाइट पर अब लिस्टेड नहीं है। साथ ही इसे Amazon या अन्य ऑनलाइन चैनलों से भी हटा दिया गया है। हालांकि, Xiaomi का दावा है कि फोन को चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह वहीं संभव होगा जहां स्टॉक उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि वो भविष्य में इस फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट भी देगी। क्योंकि उसने अपने ग्राहकों से वादा किया था कि वह इस फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट कराएगी। वह भारत में अपने सप्लाई को बहाल करने की योजना नहीं बना रही है। भले ही फोन अप्रैल में लॉन्च हुआ था। यह जुलाई महीने से ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। कंपनी ने दावा किया कि इसकी आपूर्ति में देरी परिस्थितियों के नियंत्रण से बाहर के कारण हुई थी। Mi 11 Ultra को बंद क्यों किया गया है? पब्लिकेशन्स द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुनिया भर में चिपसेट की कमी के कारण फोन की उपलब्धता में देरी हो सकती है। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार, Mi 11 Ultra को बंद करने का कारण यह है कि Xiaomi अगले साल एक नया फ्लैगशिप डिवाइस लाने का प्लान कर रही है। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी भारत में Mi 11T Pro लॉन्च कर सकती है। हालाँकि, यह Mi 11 Ultra का डायरेक्ट सक्सेसर नहीं होगा। यह तो काफी हद तक क्लियर है कि Xiaomi भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले एंड्रॉइड फोन निर्माताओं में से एक है। कंपनी की ज्यादातर डिवाइस किफायती रेंज में उपलब्ध है। हालांकि, अपनी छवि को बदलने के लिए कंपनी समय-समय पर देश में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की कोशिश करती रही है। कंपनी ने कुछ साल पहले अपनी प्रीमियम डिवाइसेज के लिए Mi-ब्रांडिंग का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था और हाल ही में इसे परमानेंटली हटा लिया गया है। क्या था Mi 11 Ultra में खास: सबसे पहले तो इसकी कीमत की बात करें तो Xiaomi Mi 11 Ultra की कीमत भारत में 69,990 रुपये रखी गई थी। यह इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थी। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था। Mi 11 Ultra Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.81 इंच का WQHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका टच सैंपलिंग रेट 480Hz है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 515 ppi है। इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन का रेजोल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है। इसके बैक पैनल में भी एक सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद है। यह 1.1 इंच का है। इसमें 126x294 पिक्सल रेजोल्यूशन मौजूद है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी पर काम करता है। इसमें एड्रेनो 660 जीपीयू दिया गया है। यह केवल एक ही वेरिएंट में आता है। यह 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। यह OIS के साथ f/1.95 लेंस के साथ आता है। इसका दूसरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ आता है जो 48-मेगापिक्सेल सेंसर है। तीसरा 128-डिग्री FoV और एक टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। यह 48-मेगापिक्सेल का सेंसर है। इसके जरिए 120x तक डिजिटल जूम किया जा सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में f/2.3 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। अब बात करते हैं कनेक्टिविटी की। इसमें 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS, AGPS, NavIC सपोर्ट, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, बैरोमीटर, ग्रिप सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, फ्लिकर सेंसर और मल्टी-पॉइंट लेजर फोकस सेंसर मौजूद हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और वो भी इन-डिस्प्ले। अब बात करते हैं फोन की बैटरी क। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 67W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह IP68 सर्टिफाइड है। इसके डायमेंशन्स 164.3x74.6x8.38 मिमी है और इसका वजन 234 ग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3H2akl1

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट