JioPhone Next के बाद अब आएंगे सस्ते Jio Tablet और Jio Smart Tv! देखें कब होंगे लॉन्च

ने हाल ही में अपने Jio Plans Price Hike किए हैं और इससे पहले कंपनी अपने JioPhone Next को लेकर सुर्खियों में रही थी। अब अफवाहों का बाजार और भी गरम हो गया है और कहा जा रहा है कि अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अलग-अलग कैटेगरी में एंट्री कर सकती है और इनमें से एक Jio Laptop भी शामिल हो सकता है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि Mukesh Ambani की कंपनी जल्द और Jio Smart Tv को लेकर मार्केट में उतार सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि ग्राहकों के लिए अब Reliance की तरफ से Jio Tablet और को मार्केट में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट में इस बात का भी संकेत दिया गया है कि आखिर जियो टैबलेट और जियो स्मार्ट टीवी को आखिर कब तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। कब तक आ सकते हैं Jio Smart Tv और Jio Tablet?91 मोबाइल्स की रिपोर्ट में टिप्स्टर मुकुल शर्मा के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट्स से इस बात का संकेत मिलता है कि इस डिवाइस को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। Jio Tablet Features (लीक्स)दावा किया गया है कि जियो टैबलेट PragatiOS पर काम करता होगा, याद दिला दें कि कुछ समय पहले लॉन्च हुए JioPhone Next में भी इसी ओएस का इस्तेमाल किया गया था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कस्टम एंड्रॉयड स्किन को गूगल ने जियो फोन नेक्स्ट के लिए डेवलप किया है जो रीड अलाउड और ट्रांसलेट जैसे फीचर्स के साथ आएगी। Jio tablet में कंपनी के सभी ऐप्स जैसे Jio Cinema, Jio Tv आदि ऐप्स पहले से ही प्री-इंस्टॉल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। Jio smart TV में क्या होगा खासवहीं दूसरी तरफ जियो स्मार्ट टीवी कंपनी के सेट-टॉप बॉक्स के साथ आ सकता है जो Jio Fiber Broadband कनेक्शन के साथ दिया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि जियो स्मार्ट टीवी को अलग-अलग स्क्रीन साइज जैसे 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच मॉडल में उतारा जा सकता है। फिलहाल दोनों ही प्रोडक्ट्स जियो टैबलेट और जियो स्मार्ट टीवी की लॉन्च तारीख को लेकर स्थिति कुछ साफ नहीं है लेकिन रिपोर्ट की माने तो दोनों ही प्रोडक्ट्स अगले साल लॉन्च किए जा सकते हैं और दोनों ही प्रोडक्ट बजट यानी किफायती हो सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cZIojM

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट