नई दिल्ली। देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी यह फैसला अन्य नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों Airtel और Vodafone Idea द्वारा टैरिफ में वृद्धि के बाद लिया है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि बेहतर नेटवर्क क्वालिटी और बिजनेस को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद भी एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले जियो ज्यादा किफायती है। आज हम आपको इन तीनों कंपनियों के बेस प्लान के बारे में बता रहे हैं और इन तीनों के बेस प्लान के बीच तुलना कर रहे हैं। वैसे तो जियो का बेस प्लान 91 रुपये से शुरू होता है और वहीं वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के प्लान 99 रुपये से शुरू होते हैं और इनमें एसएमएस बेनिफिट्स भी नहीं दिए जाते हैं। Jio ने 79 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 91 रुपये कर दी है जो कि 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगी। Jio का 91 रुपये वाला प्लान: Jio के 91 रुपये वाले प्लान में कुल 3GB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में 50 SMS दिए जाते हैं। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Security ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है। Airtel का 99 रुपये वाला प्लान: Airtel के 99 रुपये वाले प्लान में कुल 200 MB डाटा दिया जाता है। कॉल के लिए इसमें 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में 1 पैसे प्रति सेंकड कॉल चार्ज लगता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। Vodafone Idea का 99 रुपये वाला प्लान: Vodafone Idea के 99 रुपये वाले प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। डाटा की बात करें तो इस प्लान में कुल 200 MB डाटा दिया जाता है। कॉलिंग के लिए इस प्लान में 1 पैसे प्रति सेकंड कॉल चार्ज लगता है। वैधता के मामले में इस प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जाती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3piMdpS
0 Comments