Smart : आपके पास गाड़ी है, ड्राइविंग लाइसेंस हैं और तो क्या कभी ये ख्याल आया है कि क्या आप अपने पुराने DL को स्मार्ट डीएल में कंवर्ट कर सकते हैं। अगर हां, तो फिर समझिए ये खबर आपके लिए ही है। ट्रेडिशनल ड्राइविंग लाइसेंस का एडवांस वर्जन अब स्मार्ट डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) है, जो माइक्रोचिप से लैस होता है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से उस व्यक्ति से जुड़ी सभी जानकारी होती है। इसके अलावा में लाइसेंस धारक का बायोमेट्रिक डेटा, जैसे उंगलियों के निशान, ब्लड ग्रुप, उनके रेटिना का स्कैन आदि कम्प्यूटरीकृत किया जाता है और स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस में उपलब्ध कराया जाता है। स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस हैंडी, टिकाऊ और Carry यानी की अपने साथ रखने के लिए आसान होता है, जो कि ड्राइविंग लाइसेंस के साथ किसी तरह से फड़ने या डैमेज होने के जोखिम से भी बचाता है। इसलिए अगर आप अपने पुराने ट्रेडिशनल डीएल को स्मार्ट डीएल में बदलना चाहते हैं, तो आपको कार्यालय या आरटीओ वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर आपको आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान करने और अपना बायोमेट्रिक्स जमा करने के बाद, आपको एक स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। चलिए अब वो तरीका भी बता देते हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकते हैं ? इसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको राज्य परिवहन विभाग (state transport department) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और स्मार्ट कार्ड डीएल आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
- फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें।
- आरटीओ पर जाएं और आवेदन पत्र जमा करें।
- इसके शुल्क का भुगतान करें और ड्राइविंग टेस्ट शेड्यूल करें।
- एक बार आपका ड्राइविंग टेस्ट क्लियर हो जाने के बाद अपना बायोमेट्रिक्स जमा करें. जिसमें फ़िंगरप्रिंट, रेटिना स्कैनिंग और तस्वीरें शामिल होती हैं।
- इस प्रोसेस को पूरा करने बेदा पंजीकृत पते यानी कि रजिस्टर्ड एड्रेस पर स्मार्ट कार्ड डाइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mIMFO4
0 Comments