नई दिल्ली। आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी काफी बढ़ गई है। ऐसे में EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो अपनी निजी जानकारी या फिर OTP न तो किसी थर्ड पर्सन के साथ शेयर करे और न ही किसी सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करे। दरअसल, EPF से जुड़े OTP स्कैम बढ़ते जा रहे हैं और लोग इस फ्रॉड का शिकार भी हो रहे हैं। इन फ्रॉड्स को देखते हुए EPFO ने सलाह दी है कि EPF मेंबर्स को अपने आधार कार्ड नंबर, पैन, बैंक अकाउंट नंबर या UAN नंबर जैसी निजी जानकारियां किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए। ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक Twitter अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि EPFO अपने यूजर्स से कभी नहीं कहता है कि वो अपनी निजी जानकारी जैसे आधार, PAN कार्ड, UAN, बैंक अकाउंट या OTP आदि सोशल मीडिया पर शेयर करें। साथ ही ट्वीट में यह भी कहा है कि किसी भी सदस्य से WhatsApp या सोशल मीडिया के जरिए किसी भी सर्विस के लिए पैसा नहीं मांगा जाता है। EPFO ने कहा है कि किसी भी तरह के फेक कॉल का जवाब न दें। किसी के साथ OTP शेयर न करें। अगर यूजर EPFO से संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहता है तो उसे इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर लेनी चाहिए। फ्रॉडस्टर्स कई बार यूजर्स को EPFO के अधिकारी या एक्जीक्यूटिव बनकर कॉल या मैसेज करते हैं। ऐसे में हम सभी को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। में रखें डॉक्यूमेंट्स: Digilocker में यूजर्स को अपने सभी दस्तावेज सहेज कर रखने चाहिए। यह पूरी तरह से सेफ हैं। साथ ही इनकी फिजिकल कॉपी खोने का डर भी नहीं रहता है। यह पर आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को संभालकर रख सकते हैं। यह ऐप Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wsYyLp
0 Comments