इस महीने तहलका मचाने आ रहे हैं ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, फीचर्स से होंगे फुली लोडेड, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphones in November 2021: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन लाती रहती हैं। यहां हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो कि नवंबर 2021 में लॉन्च किए जा सकते हैं। हम आपको जिन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं उनमें से कुछ ही स्मार्टफोन भारत में आएंगे तो वहीं कुछ सिर्फ चीन में ही फिलहाल के लिए लॉन्च किए जाएंगे। आइए सभी स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं जो कि इस महीने लॉन्च हो सकते हैं। Oppo Reno 7 SeriesOppo इस महीने अपनी लेटेस्ट Oppo Reno 7 Series के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ओप्पो की इस सीरीज में Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro और Oppo Reno Pro Plus जैसे स्मार्टफोन होंगे। प्रोसेसर की बात की जाए तो Oppo Reno 7 में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर दिया जा सकता है। जबकि Oppo Reno 7 Pro में Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। हैंडसेट निर्माता कंपनी Poco इस महीने 9 नवंबर को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एम4 प्रो को लॉन्च करने वाली है। इस में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, साथ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज होने की उम्मीद है। बैक पैनल पर 50MP+8MP का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हैंडसेट निर्माता कंपनी Lava इसी महीने 9 नवंबर को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट 5G Smartphone लावा अग्नि को लॉन्च करने वाली है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकता है। कुछ रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि Oppo अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन नवंबर 2021 में लॉन्च कर सकती है। Oppo के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में Samsung Galaxy Z Fold 3 जैसा डिजाइन मिल सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Oppo के फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड सेल्फी शूट दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करेगा। लॉन्च की बात करें तो Oppo का फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GPbznb

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट