Vivo X70 Pro Plus और Vivo X70 Pro देंगे भारत में दस्तक, फीचर्स होंगे इतने दमदार की मिलेगी सभी को टक्कर

नई दिल्ली। और Vivo X70 Pro को आज भारत में लॉन्च किया जाना है। यह स्मार्टफोन्स Vivo X70 सीरीज का हिस्सा होंगे। यह X60 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। पुरानी सीरीज के मुकाबले नई सीरीज में कई बदलाव किए गए हैं। Vivo X70 Pro Plus और Vivo X70 Pro सीरीज में ZEISS ट्यून्ड कैमरा दिया गया है। यह कैमरा Vivo और ZEISS टीम्स ने मिलकर बनाया है। इन फोन्स को लेकर ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं कराई गई है। Plus और Vivo X70 Pro को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक Twitter हैंडल और YouTube चैनल पर देखी जा सकेगी। कीमत की बात करें तो Vivo X60 Pro Plus को 69,990 रुपये में लॉन्च किया गाय था। ऐसे में माना जा रहा है कि Vivo X70 Pro Plus को इससे थोड़ी ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X70 Pro Plus और Vivo X70 Pro के संभावित फीचर्स: Vivo X70 Pro Plus पहला स्मार्टफोन होगा जो Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन QHD है। रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही क्वाड-रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 50 मेगापिक्सल का सेंकेंडरी कैमरा है। तीसरा 12 मेगापिक्सल का है। चौथा 8 मेगापिक्सल का है। फोन का पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Vivo X70 Pro की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 6.56 इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही क्वाड-रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का सेंकेंडरी कैमरा है। तीसरा 50 मेगापिक्सल का है। चौथा 12 मेगापिक्सल का है। फोन का पावर देने के लिए 4450mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ifc5Ar

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट