छप्परफाड़ डिस्काउंट! महज 8,999 रुपये में मिल रहा HD LED TV, धड़ल्ले से हो रही है बिक्री

नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि टीवी पर फिल्में देखते हुए उन्हें थिएटर वाला एक्सपीरियंस मिले लेकिन ऐसा कम ही होता है। क्योंकि आम टीवी में ऐसी क्वालिटी मिल पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में मार्केट में कम बजट के भी मौजूद हैं जिन्हें ग्राहक अपने घर में लगाकर बेहतरीन एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं। ऐसे ही एक टीवी के बारे में अजा हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे ग्राहक 10,000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये टीवी और क्या है इसकी खासियत। Dylect 80 cm (32 Inches) HD Ready LED TV 32IPS30H Dylect 80 cm (32 Inches) HD Ready LED TV 32IPS30H पर अमेजन सेल के दौरान बम्पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर बात करें इस टीवी की असल कीमत की तो ये तकरीबन 14,000 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन सेल के दौरान महज 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट है और इतनी सस्ती एलईडी टीवी घर में ले जाना किसी सपने की तरह ही है। फीचर्स डाइमेंशन: ‎72 x 43 x 8.1 cm; 3.7 किलोग्राम रेजोल्यूशन : 720p स्पेशल फीचर्स: HD Ready, 60 Hz, 2 HDMI, 2 USB, इन बिल्ट डुअल स्पीकर्स, 24 W आउटपुट, IPS पैनल, 178 वाइड व्यूइंग एंगल, माउंटिंग हार्डवेयर। खासियत अगर आप HD LED TV खरीदते हैं तो इसकी पिक्चर क्वालिटी काफी रियलिस्टिक होती है। आपको मूवीज देखने में काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है जो आम टीवी के साथ मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में आप अगर घर में अपनी फैमिली के साथ बैठकर फिल्मों का आनंद लेते हैं तो इस फेस्टिव सीजन में आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है जो HD LED TV के साथ ही संभव हो पाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3k2RArr

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट