नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Big Diwali Sale चल रही है जिसका आज आखिरी दिन है। आज रात 12 बजे यह सेल खत्म हो जाएगी। लेकिन आपके पास अभी भी मौका है कुछ बढ़िया डील्स को हासिल करने का। हम आपको iPhone 12 पर मिलने वाली जबरदस्त और क्रेजी डील की जानकारी दे रहे हैं। इस सेल के तहत iPhone 12 को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। साथ ही अगर आप चाहें तो इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। EMI ऑफर भी 2,000 रुपये से कम है। तो चलिए जानते हैं कि इस दिवाली iPhone 12 कैसे आपकी चांदी कराता है। APPLE iPhone 12 को बेहद कम में खरीदने का मौका: इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविकी कीमत 65,990 रुपये लेकिन इसे 53,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर इसे EMI के तहत खरीदा जाता है तो यूजर्स को हर महीने 1,846 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 14,950 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जाएगा। APPLE iPhone 12 के फीचर्स: इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह नेक्सट जनरेशन न्यूरल इंजन प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, यह सैरमिक शील्ड के साथ आता है। यह IP68 वॉटर रेस्सिटेंट है। इसमें OLED डिस्प्ले मौजूद है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का ही है। इसका फ्रंट कैमरा नाइट मोड, 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग के साथ आता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mFoosd
0 Comments