मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस की अहम खासियतों की बात करें तो इस हैंडसेट को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। आइए आपको Moto G51 के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। डिस्प्ले: इस Mobile फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है, ये फोन 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ उतारा गया है। कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेपागिक्सल का फ्रंट कैमर सेंसर मिलेगा। बैटरी: 5000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। कनेक्टिविटी: Moto G51 में डुअल-सिम स्लॉट, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, वाई-फाई 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और 5G सपोर्ट मिलता है। इस Motorola Smartphone की कीमत CNY 1499 (लगभग 17,500 रुपये) तय की गई है। इस दाम में फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jZzo1O
0 Comments