: हुवावे ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपनी लेटेस्ट को बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस वॉच की अगर कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इस वॉच में बड़ी एमोलेड स्क्रीन के साथ एनिमेटेड पर्सनल ट्रैनर मिलता है वो भी दमदार बैटरी लाइफ के साथ। आइए आपको Huawei Watch Fit की भारत में कीमत, सेल डेट और खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। इस हुवावे वॉच में 1.64 इंच की एमोलेड एचडी डिस्प्ले है जो अल्ट्रा-स्लिम बैजेल्स और 70 प्रतिश स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ उतारी गई है। Huawei Watch Fit में ग्राहकों को 130 से ज्यादा बढ़िया वॉच फैस स्टाइल्स मिलेंगे जो आप अपने मूड और पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन-बिल्ट हाई सेंसिटिविटी लाइट सेंसर स्क्रीन के नीचे है जो एंबियंट लाइट कंडीशन में इंडोर और आउटडोर में फुल डिस्प्ले कलैरिटी देने के लिए डिस्प्ले की ब्राइटनेस को खुद-ब-खुद एडजस्ट करता है। आप Huawei Smartwatch के बैकग्राउंड में फोन से अपनी फेवरेट फोटो या फिर सेल्फी आदि को आसानी से सेट कर सकते हैं। बढ़िया क्षमता वाले चिपसेट और स्मार्ट पावर सेविंग एल्गोरिदम सपोर्ट के चलते इस शानदार स्मार्टवॉच में कंटीन्यूअस हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर ऐनेबल होने पर भी ये वॉच ग्राहकों को बिना किसी रुकावट के 10 दिनों की बैटरी लाइफ देगी। सिर्फ बढ़िया बैटरी लाइफ ही नहीं, ये वॉच फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी करती है और सिर्फ 5 मिनट चार्ज में रेगुलर यूज पर पूरा दिन इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग सपोर्ट इतना शानदार है कि सिर्फ 30 मिनट में ही ये वॉच 70 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इस वॉच की सबसे खासियत इसमें मौजूद एनिमेटेड पर्सनल ट्रैनर है, इस वॉच के साथ ग्राहकों को 12 एनिमेटेड फिटनेस कोर्स और 44 स्टैंडर्डाइज्ड फिटनेस एक्सरसाइज ऑफर करता है ताकि यूजर को बिना स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस की जरूरत के वन-टू-वन पर्सनल ट्रैनिंग मिले। में एडवांस्ड डेटा ट्रैकिंग के साथ 96 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं जो पॉपुलर एक्सरसाइज जैसे रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, स्विमिंग आदि कवर करता है। इसके अलावा 85 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं जिनमें फिनटेस ट्रैनिंग, डांसिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, विंटर स्पोर्ट्स, एक्सट्रीम स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं। यूजर अपने फेवरेट वर्कआउट मोड को चुन स्मार्ट सेंसर्स की मदद से अपनी परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, स्लीप, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग समेत कई हेल्थ फीचर्स आप लोगों को मिलेंगे। Huawei Watch Fit Price in Indiaइस Huawei Smartwatch को एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर 2 नवबंर 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और इस वॉच को 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अलग-अलग रंग के स्ट्रैप कलर ऑप्शन्स मिलेंगे जैसे कि Isle Blue, Sakura Pink और Graphite Black।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GEbv9Y
0 Comments