महज 228 रुपये में मिल रही प्रोजेक्टर लाइट्स, दिवाली पर जगमगा उठेगा आपका घर

नई दिल्ली। अगर आप भी हर साल दिवाली पर अपने घर में आम लड़ियां लगाकर ऊब चुके हैं तो आपके पास प्रोजेक्टर लाइटिंग का भी ऑप्शन है। दरअसल प्रोजेक्टर लाइटिंग से आपका घर जगमगा उठता है और ख़ास बात ये है कि इनके पैटर्न और इनकी स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है, ऐसे में आप इन्हें जब चाहें बदल सकते हैं। ये लाइटिंग मार्केट में अवेलेबल है। हालांकि आप अगर इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो इनपर भारी डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही प्रोजेक्टर लाइटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में ऑफर की जा रही हैं। WRADER Star Projector Light Shower Laser Light WRADER Star Projector Light Shower Laser Light एक यूएसबी लाइट है जिसे आप आसानी से अपने फ़ोन के चार्जर से चला सकते हैं। इसका इस्तेमाल इनडोर में किया जा, साथ ही साथ आप इसे कार के केबिन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लाइट्स देखने में बेहद आकर्षक होती हैं, साथ ही साथ इन्हें आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। मार्केट में इन्हें महज 228 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये लाइट्स लेजर के साथ आती हैं। MTC Flood Light Outdoor Lamp MTC Flood Light Outdoor Lamp को ग्राहक महज 829 रुपये में खरीद सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान है और ये काफी मजबूत भी होती हैं। ये मेटल की बनी होती हैं जिससे इन्हें आउटडोर में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। ये आपके घर की दीवारों में बेहद आकर्षक पैटर्न बनाती हैं। मार्केट में इनकी काफी डिमांड हैं। ये असल में लेजर लाइट्स होती हैं। Wunder Vox XIX 597-BT-Star Shower Motion Laser Light Wunder Vox XIX 597-BT-Star Shower Motion Laser Light को आप आसानी से अपने घर के गार्डन में लगा सकते हैं। इनमें एक नुकीला स्टैंड होता है जो मिट्टी में आसानी से सेट हो जाता है। ये लाइट तारों की तरह नजर आती है और इसके पैटर्न भी काफी आकर्षक नजर आते हैं। इन लाइट्स को आप फ्लिपकार्ट से महज 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन लाइट्स की मदद से घर को दिवाली पर जगमग बनाया जा सकता है और आपको लड़ियों को लगाने के दौरान आने वाली परेशानियां भी नहीं झेलनी पड़ती हैं क्योंकि इसमें काफी समय लगता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jXgk4x

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट