WhatsApp यूजर्स सावधान, 10 दिन बाद बंद हो जाएगी ऐप! जानें क्या आप भी हैं Hit List में

नई दिल्ली। के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp, 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन पर ऑपरेट होना बंद हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि वॉट्सऐप ने घोषणा की है कि 10 दिनों में कई स्मार्टफोन में काम करना बंद हो जाएगा। अगर आपके फोन में बंद हो जाता है तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन पर मैसेज, फोटो या वीडियो भेज नहीं पाएंगे और न ही देख पाएंगे। आइए उन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं। WhatsApp ने अपनी घोषणा में बताया कि WhatsApp एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के पुराने वर्जन पर सपोर्ट नहीं करेगा। Android OS 4.1 और इसके बाद के वर्जन और iOS 10 और उसके बाद के वर्जन का सपोर्ट करने वाले फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। सभी एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स फोन की सेटिंग्स में पहुंचकर उस सॉफ्टवेयर वर्जन को चेक कर सकते हैं, जिसका वह इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां हम आपको उन सभी स्मार्टफोन की सूची के बारे में बता रहे हैं, जिन पर 1 नवंबर से WhatsApp काम करना बंद हो जाएगा। ये हैं उन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट- एप्पल: एप्पल आईफोन 6एस, एप्पल आईफोन 6एस प्लस और एप्पल आईफोन एसई सैमसंग: सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, सैमसंग गैलेक्सी SII, सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II, सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी, सैमसंग गैलेक्सी कोर, सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2 और सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2 एलजी: एलजी ल्यूसिड 2, एलजी ऑप्टिमस L5 ड्यूल, एलजी ऑप्टिमस L4 II ड्यूल, एलजी ऑप्टिमस F3Q, एलजी ऑप्टिमस F7, एलजी ऑप्टिमस F5, एलजी ऑप्टिमस L3 II ड्यूल, एलजी ऑप्टिमस F5, एलजी ऑप्टिमस L5, एलजी ऑप्टिमस L5 II, एलजी ऑप्टिमस L3 II, एलजी ऑप्टिमस L7, एलजी ऑप्टिमस L7 II ड्यूल, एलजी ऑप्टिमस L7 II, एलजी ऑप्टिमस F6, एलजी इनेक्ट, एलजी ऑप्टिमस F3, एलजी ऑप्टिमस L4 II, एलजी ऑप्टिमस L2 II और एलजी ऑप्टिमस नाइट्रो एचडी और 4X एचडी जेडटीई: जेडटीई ग्रैंड एस फ्लेक्स, जेडटीई ग्रैंड एक्स क्वाड V987, जेडटीई वी956 और जेडटीई ग्रैंड मेमो Huawei: Huawei एस्केंड G740, Huawei एस्केंड डी क्वाड एक्सएल, Huawei एस्केंड मेट, Huawei एस्केंड P1 S, Huawei एस्केंड D2 और Huawei एस्केंड D1 क्वाड XL


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3G3UdTg

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट