Hisense ने लॉन्च किए 3 दमदार QLED TV, क्वालिटी ऐसी कि मूवीज देखने का एक्सपीरियंस होगा खास

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने अपनी QLED टीवी रेंज में विस्तार करके गुरुवार को अपने नए मॉडल लॉन्च किए हैं। नए मॉडल्स Quantum Dot टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फुल ऐरे लोकल डिमिंग फीचर से लैस हैं। ऐसा दावा किया जाता है कि यह पूरी स्क्रीन पर एक जैसी बैकलाइट को कंट्रोल करके ब्राइटर व्हाइट, डीपर ब्लैक और एक एनहांस्ड कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करता है। स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनी ने नई स्मार्ट QLED टीवी सीरीज को तीन अलग-अलग वेरिएंट 55, 65 और 75 इंच साइज के साथ , , और में उतारा है। एंड्रॉयड टीवी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले नए QLED टीवी में Dolby Atmos साउंड के साथ Dolby Vision डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलती है। कीमत और उपलब्धता: कीमत की बात की जाए तो Hisense 55U6G की इनॉग्रल स्पेशल कीमत 59,990 रुपये है। वहीं Hisense 65U6G की स्पेशल कीमत 84,990 रुपये है। और Hisense 75U80G की स्पेशल कीमत 3,99,990 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो Hisense 55U6G और Hisense 75U80G लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट और देश के मुख्य रिटेल स्टोर्स में इस हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं Hisense 65U6G की बात करें तो यह टीवी नवंबर की शुरुआत से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Hisense 55U6G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Hisense 55U6G में 55 इंच की 4K UHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। यह LED-बैकलिट QLED डिस्प्ले Quantum Dot टेक्नोलॉजी और फुल एरे लोक डिमिंग के साथ आती है। इसकी डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 700 nits की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसके साथ ही यह HDR10, HLG HDR और HEVC (H.265) डिकॉडर के साथ Dolby Vision सपोर्ट से लैस है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इस टीवी में Dolby Audio और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी द्वारा समर्थित 24W ऑडियो आउटपुट दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस टीवी में में क्वाड कोर CPU और Mali470MP GPU दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस टीवी में 2GB RAM दी गई है। इस टीवी में एनहैंस्ड ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए समर्थित Hi व्यू इंजन दिया गया है। पुरानी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके रिकॉर्ड किए गए कंटेंट का सपोर्ट करने के लि Hisense 55U6G में एक एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि शोर कम करके डिटेल्स को पूरा करके और ऐज्स और टेक्स्ट को डिफाइन करने के लिए नॉर्मल 2K पिक्चर को 4K रेजोल्यूशन में अपग्रेड होती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Hisense 55U6G में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है और ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर मिलता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस टीवी में ड्यूल बैंड वाई फाई, ब्लूटूथ, ईथरनेट, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। Hisense 65U6G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Hisense 65U6G में 65 इंच की 4K UHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। इसमें Quantum Dot टेक्नोलॉजी और फुल अरे लोक डिमिंग के साथ LED बैकलिट QLED डिस्प्ले दी गई है। यह टीवी Dolby Vision और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है। साउंड सिस्टम के मामले में इस TV में 24W ऑडियो आउटपुट मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस टीवी में Mali470 GPU के साथ क्वाड कोर CPU दिया गया है। स्टोरेज के मामले में इस टीवी में 2GB RAM आती है। यह टीवी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए हाई-व्यू इंजन के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Hisense 65U6G में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, ईथरनेट, HDMI और USB पोर्ट्स दिए गए हैं। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले एक्सेस दिया गया है। Hisense 75U80G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Hisense 75U80G में 75 इंच की 8K UHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 7680x4320 पिक्सल है। इसमें Quantum Dot टेक्नोलॉजी और फुल अरे लोक डिमिंग के साथ LED बैकलिट QLED डिस्प्ले दी गई है। यह QLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह टीवी Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस टीवी में Mali G52 MC2 GPU के साथ क्वाड कोर सीपीयू दिया गया है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो इस टीवी में 5GB RAM दी गई है। साउंड सिस्टम की बात करें तो यह टीवी 36W ऑडियो आउटपुट प्रदान करता है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो Hisense 75U80G में गूगल असिस्टेंट और ऐप्स और गेम्स डाउनलोडिंग के लिए गूगल प्ले का एक्सेस मिलता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, ईथरनेट, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट्स मिलते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nkRTP8

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट