नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने आज भारत में Redmi ब्रांड के तहत स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसकी खासियतों की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD+ 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही Snapdragon 720G, 48MP क्वाड रियर कैमरा और 5020mAh बैटरी दी गई है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स। Redmi Note 10 Lite की कीमत: इसका बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसे इंटरस्टेलर ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, शैंपेन गोल्ड और ऑरोरा ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 2 अक्टूबर रात 12 बजे से शुरू होगी। SBI क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये तक का ऑफ दिया जाएगा। Redmi Note 10 Lite के फीचर्स: Redmi Note 10 Lite में 6.67 इंच का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1500:1 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन Snapdragon 720G प्रोसेसर से लैस ह। फोन में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.89 है। यह LED फ्लैश के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है। यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kYyeVu
0 Comments