नई दिल्ली। भारत में एक लेटेस्ट बजट फोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन बड़े डिस्प्ले और पंच-होल डिजाइन के साथ पेश किया गाय है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है। Oppo के इस नए फोन को Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 15,490 रुपये से शुरू है। आइए जानते हैं Oppo A55 की कीमत और ऑफर्स। Oppo A55 की कीमत-ऑफर्स: इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका प्राइमरी वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है। इसकी कीमत 15,490 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,490 रुपये है। इसे रेनबो ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो Amazon Great Indian Festival सेल में HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, 3 महीने की Amazon Prime मेंबरशिप फ्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सभी Amazon यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। प्राइम यूजर्स को कुछ अन्य बेनिफिट्स दिए जा सकते हैं। इसे no-cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। ऑफलाइन रिटेलल स्टोर्स के जरिए Oppo A55 को लेने पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। Oppo A55 के फीचर्स: Oppo A55 में 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन ColorOS 11 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W तक फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3utXV3a
0 Comments