नई दिल्ली। मशहूर स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Oppo, 11 अक्टूबर को एक ऑनलाइन इवेंट में Android 12-बेस्ड ColorOS 12 का ग्लोबल वर्जन लॉन्च करेगी। Google का नेक्स्ट जनरेशन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम जल्द ही लॉन्च होने वाला है। एंड्रॉइड 12 के ऑफिशियल लॉन्च से पहले, Google ने एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) के लिए एंड्रॉइड 12 के OS के सोर्स कोड को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। आने वाले हफ्तों में Google, एंड्रॉइड 12 को Google Pixel स्मार्टफोन के लिए रोल आउट करना शुरू कर देगी। इसके बाद साल के अंत में Samsung, OnePlus, Oppo, Realme, Tecno, Vivo और Xiaomi के स्मार्टफोन भी इस OS के साथ लॉन्च होंगे। अब Oppo ने भी ColorOS 12 के लॉन्च की तारीख अनाउंस कर दी है। मशहूर चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी Oppo 11 अक्टूबर को एक ऑनलाइन इवेंट में एंड्रॉइड 12-बेस्ड ColorOS 12 के ग्लोबल वर्जन को लॉन्च करेगा। सके अलावा इस इवेंट में ColorOS 12 की परफॉरमेंस और दुनियाभर में ColorOS 12 बेस्ड स्मार्टफोन के लॉन्च की अपकमिंग टाइमलाइन भी शेयर की जाएगी। Oppo स्मार्टफोन यूजर Oppo ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ColorOS 12 का लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 2019 के बाद लॉन्च हुए फोन के लिए एक प्रमुख अपडेट पॉलिसी की भी घोषणा की है। इस पॉलिसी अपडेट के तहत Oppo अपने Find X सीरीज स्मार्टफोन के लिए तीन प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट, Reno और F सीरीज स्मार्टफोन के लिए दो एंड्रॉइड अपडेट और A सीरीज के कुछ स्मार्टफोन में एक एंड्रॉइड अपडेट की गारंटी देगा। इसके अलावा कंपनी अपनी Find X सीरीज स्मार्टफोन, Reno और F सीरीज स्मार्टफोन के लिए चार साल के रेगुलर सिक्योरिटी पैच और A सीरीज स्मार्टफोन के लिए तीन साल के रेगुलर सिक्योरिटी पैच उपलब्ध कराएगा। Oppo ने पहले ही मलेशिया और इंडोनेशिया में एंड्रॉइड 12 के ColorOS 12 बेस्ड स्मार्टफोन Oppo Find X3 Pro लॉन्च कर दिया है। इस तरह Oppo अब एंड्रॉइड 12 को रिलीज करने वाली पहली ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी में से एक बन गई है। Oppo ने पुष्टि की है कि ColorOS 12 लॉन्च होने पर Oppo दुनिया भर में अपने 110 से अधिक डिवाइस और लगभग 150 मिलियन Oppo स्मार्टफोन यूजर्स को कवर करेगा और यह कंपनी के इतिहास में सबसे तेज और सबसे बड़ा ColorOS अपडेट होगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iD61Sx
0 Comments