Nokia C30 स्मार्टफोन Jio एक्सक्लूसिव ऑफर के साथ हुआ लॉन्च, होगा 4 हजार का बेनिफिट

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने स्मार्टफोन को गुरुवार को Jio के एक्सक्लूसिव ऑफर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। Nokia C30 को इस साल जुलाई में ग्लोबली पेश किया गया था और अब यह भारत में आ गया है। Jio के एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत 1 हजार रुपये तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा सकता है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं। ऑफर: कीमत की बात की जाए तो Nokia C30 का 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसका 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में मिल रहा है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट, Nokia की ऑफिशियल साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। अगर ग्राहक Nokia C30 की खरीद पर Jio एक्सक्लूसिव ऑफर का बेनिफिट्स ले सकते हैं और 10 प्रतिशत (1 हजार रुपये अधिकतम) का इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है। ग्राहक इस ऑफर में रिटेल स्टोर से या MyJio ऐप के जरिए भाग लेकर ऑफर का लाभ ले सकते हैं। यूजर्स फोन को एक्टिव करने के 15 दिनों के भीतर MyJio ऐप के माध्यम से सेल्फ-एनरोल भी कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, सफल एनरोलमेंट के 30 मिनट के अंदर प्राइस बेनिफिट डायरेक्ट यूपीआई के जरिए ग्राहक के अकाउंट में भेजा जाएगा। Jio सब्सक्राइबर 249 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज करवाने पर Myntra, PharmEasy, Oyo और MakeMyTrip पर 4,000 रुपये तक बेनिफिट्स पा सकते हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: Nokia C30 में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। इसमें 400 nits पीक ब्राइटनेस और 70 प्रतिशत NTSC कलर गेमुट है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 1.2GHz ऑक्टा कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो Nokia C30 स्मार्टफोन Android 11 (Go edition) पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Nokia C30 में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W वायर्ड चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Green और White में उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन की लंबाई 177.70 mm, चौड़ाई 79.10 mm, मोटाई 9.90 mm और वजन 237.00 ग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GiaK6m

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट