iPhone और MacBook को साफ करने के लिए Apple बेच रहा पॉलिशिंग क्लॉथ, कीमत कर देगी दंग

नई दिल्ली। Apple आज दुनिया का सबसे ज्यादा मशहूर और बड़ा ब्रांड है। स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड से लेकर लैपटॉप हो या फिर स्मार्टफोन हो, Apple की बादशाहत सब जगह है। Apple अपने प्रोडक्ट्स के एक्सक्लूसिव फीचर्स के लिए जाना जाता है। बात गैजेट्स के नार्मल फिनिशिंग की हो या फिर मेंटेनेंस की, Apple के गैजेट्स के लिए सिर्फ एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल होते हैं और ये बात ही Apple को बेहद खास और अलग बनाते हैं। Apple का स्मार्टफोन सिर्फ Apple के चार्जर से ही चार्ज होता है। Apple का Airpod सिर्फ से ही कनेक्ट होता है| इस फेहरिश्त में Apple ने अब एक नया प्रोडक्ट जोड़ दिया है, वो है एप्पल का ब्रांडेड क्लीनिंग क्लॉथ जोकि काम आता है एप्पल डिवाइस साफ करने में। Apple का ये खास ब्रांडेड "पॉलिशिंग क्लॉथ" बिना किसी खरोंच के Apple डिवाइस के डिस्प्ले और नैनो-टेक्सचर ग्लास को साफ करता है और इसे Apple यूजर्स कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से 1,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। किसी भी तरह का माइक्रोफाइबर कपड़ा सस्ता होता है और एक अच्छी क्वालिटी के माइक्रोफाइबर कपड़े की कीमत लगभग 200 रुपये से 300 रुपये के आसपास होती है। मगर Apple का ये स्पेशल पॉलिशिंग क्लॉथ 1,900 रुपये का है| इस पॉलिशिंग क्लॉथ की कीमत ज्यादा होने की वजह है इसका अलग होना। ये पॉलिशिंग क्लॉथ बहुत नरम होता है और यह नैनो-टेक्सचर ग्लास समेत किसी भी Apple डिस्प्ले को बहुत सुरक्षित और प्रभावी ढंग से साफ करता है। इससे साफ करने पर स्क्रीन पर कोई खरोंच नहीं आती है। Apple के iMac सिस्टम के साथ-साथ Apple के बाहरी डिस्प्ले पर एक विशेष कोटिंग होती है, जिसे नैनो-टेक्सचर्ड ग्लास कहा जाता है। ये नैनो-टेक्सचर्ड ग्लास खरोंच के प्रति बहुत सेंसिटिव होता है। ऐसे में उसके लिए, एक खास क्लीनिंग क्लॉथ की ही जरुरत होती है। नैनो-टेक्सचर ग्लास के साथ Pro Display XDR की भारत में कीमत 5,29,900 रुपये है। ऐसे में इसकी साफ-सफाई के लिए क्लीनिंग क्लॉथ के लिए 1,900 रुपये कोई बड़ा खर्चा नहीं कहा जा सकता है। लेकिन iPhone और MacBooks के लिए 1,900 रुपये खर्च करना समझ से बाहर है। यह पहली बार नहीं है जब Apple ऐसा कोई प्रोडक्ट लाया है जिसकी कीमत सुनने में अजीब लगती है। इससे पहले Apple प्रो डिस्प्ले XDR के लिए ड्राई पॉलिशिंग क्लॉथ लाया था। Apple के पॉलिशिंग क्लॉथ की कीमत अनाउंस करने के बाद से यह यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है| सोशल मीडिया पर इस पॉलिशिंग क्लॉथ को Apple के महंगे , iMacs और iPhones के साथ बॉक्स में फ्री देने की बात भी हो रही है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pBVOtZ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट