iPhone 12 की रिकॉर्ड सेल! एक दिन में बिक गए 2 लाख से ज्यादा फोन, Flipkart Plus यूजर्स ने किया कमाल

नई दिल्ली। सेल में iPhone 12 और iPhone 12 Mini ‘सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन रहे हैं। सेल में iPhone 12 सीरीज ग्राहकों की पहली पसंद है। Flipkart की Big Billion Days सेल को शुरू हुए 2 दिन हो चुके हैं जबकि Flipkart Plus मेंबर्सको एक दिन पहले से सेल का अर्ली एक्सेस मिल गया था। अब सेल के आंकड़ें आने लगे हैं। Flipkart ने बताया कि इस सेल में अब तक iPhone 12 सीरीज के लगभग 2 लाख फोन बिक चुके हैं। इस बार सेल से पहले ही Flipkart Plus ग्राहकों द्वारा अर्ली एक्सेस से सेल में काफी बढ़ोतरी देखी गई। अर्ली एक्सेस से शॉपिंग में इस बार 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। ग्राहकों में सेल के प्रति क्रेज का ये आलम था कि 2 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों ने लगभग 5 मिलियन प्रोडक्ट्स की प्री-बुकिंग अर्ली एक्सेस में 1 रुपये देकर कर ली थी। सेल में स्मार्टफोन की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर Flipkart ने बताया कि Big Billion Days सेल में हर पांच में से एक ग्राहक ने अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर नया स्मार्टफोन लिया है। लगभग 82.6 फीसदी ग्राहकों ने अपने स्मार्टफोन के लिए प्रीपेड पेमेंट ऑप्शन्स को चुना है। Flipkart ने दूसरे बड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्टस की बिक्री के आंकड़ें भी शेयर किए हैं। होम अपलायन्सेस कैटेगरी में टीवी सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट रहे जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स केटेगरी में लैपटॉप अव्वल नंबर पर रहे। ग्राहकों में वायरलेस ईयरफोन की भी अच्छी-खासी डिमांड रही। इसके अलावा स्पोर्ट्स शोज और आउटडोर वियर की बिक्री में भी उछाल आया है। कंपनी ने सेल में ग्राहकों द्वारा चुने गए पेमेंट ऑप्शन्स पर भी डाटा शेयर किया है। Flipkart ने बताया कि ग्राहकों ने पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया। इसके बाद Flipkart Pay Later सबसे ज्यादा चुना गया पेमेंट ऑप्शनस रहा। इस सेल में Flipkart Pay Later का ट्रांजेक्शन, यूपीआई ट्रांसेक्शन से ज्यादा रहा है। सेल के इस बार के एडिशन को सफल बनाने के लिए Flipkart ने इस बार ग्राहकों तक अपनी पहुँच और बढ़ाने के उद्देश्य से बहुत सारे एक्सक्लूसिव तरीके अपनाए हैं। इस बार Flipkart ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे अब देश के हर कोने हर हिस्से में ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग की सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा देश भर में अधिकतर डिलीवरी, इलेक्ट्रिक वाहनों से की जा रही है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3FfaggR

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट