Infinix Smart 6: एंड्रॉइड 11 और ड्यूल रियर कैमरा के साथ कीमत इतनी कम यकीन नहीं होगा, फटाफट करें चेक

नई दिल्ली। को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसे चार कलर में लॉन्च किया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही यह एंड्रॉइड गो एडिशन पर काम करता है। इसे फिलहाल लिमिटेड मार्केट्स में ही लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 120 डॉलर यानी करीब 9,000 रुपये है। यह इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत है। आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। इसे हार्ट ऑफ ओशियन, लाइट सी ग्रीन, पोलर ब्लैक और स्टारी पर्पल कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स। Infinix Smart 6 के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है। यह फोन XOS 7.6 पर आधारित एंड्रॉइड गो पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का HD+ LCD IPS वॉटरड्रॉप- स्टाइल नॉच दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1600 है। यह फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसकी स्टोरी को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। दूसरा 0.08 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग स्पीड के साथ आती है। इसकी बैटरी 31 घंटे तक का टॉकटाइम और 678 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इसे भारत समेत अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3Gu1qfv

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट