Chrome 95: यूजर्स का अनुभव हो जाएगा दोगुना, सिक्योरिटी से प्राइवेसी तक हुए कई बदलाव

नई दिल्ली। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड, विंडोज, मैक और लिनक्स यूजर्स के लिए स्टेबल चैनल के लिए रोल आउट किया गया है। इसका सटीक डेस्कटॉप फर्मवेयर वर्जन Chrome 95.0.4638.54 है। वहीं, एंड्रॉइड पर इसका 95.04638.50 है। इसमें कई सुधार हुए हैं। यह बेहतर पेमेंट ऑथेंटिकेशन और वेब ऐप्स के लिए URL हैंडलर के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड करने और मूल डिफॉल्ट ऐप्स जैसे काम करने की क्षमता देता है। डेस्कटॉप अपडेट एक नया EyeDropper API और टैब ग्रुप भी सेव करने की क्षमता देता है। ने यह भी कंफर्म किया है कि इस अपडेट में कुल मिलाकर 19 सिक्योरिटी फिक्स शामिल हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग में डेस्कटॉप और एंड्रॉइड के लिए क्रोम 95 के रोलआउट का ऐलान किया है। नए अपडेट में WebAuthn नाम का नया पेमेंट एक्सटेंशन है जो कि भरोसेमंद चीजों जैसे कि बैंक को एक PublicKeyCredential तैयार करने की मंजूरी देता है। इससे कोई भी मर्चेंट द्वारा पेमेंट रिक्वेस्ट API के जरिए सेफ पेमेंट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन चेक आउट के तौर पर बात की जा सकती है। गूगल के मुताबिक, यूरोपियन यूनियन समेत कई एरिया में ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूजर्स के बैंक के साथ स्ट्रॉन्ग ऑथेंटिकेशन की जरूरत बन रहा है। दिखाया गया फीचर मौजूदा सॉल्यूशन्स के मुकाबले बेहतर यूजर्स एक्सपीरियन्स और मजबूत सिक्योरिटी प्रदान करता है। Chrome 95 के जरिए वेब ऐप्स अपने इंस्टॉलेशन मेनिफेस्टो का इस्तेमाल करके कस्टम URL प्रोटोकॉल/स्कीम के हैंडलर के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड करने की पावर मिलती है। इसके जरिए लास्ट यूजर्स के लिए दमदार एक्सपीरियन्स वाली ऐप्स की तरह ज्यादा काम करने की मंजूरी देगा। क्रोम 95 टैब ग्रुप को सेव करने की पावर के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि बाद की तारीख में एक साथ खोलने के लिए कई टैब सेव किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि डेस्कटॉप पर Chrome 95 नया आईड्रॉपर API लेकर आता है जो कि यूजर्स को एक इमेज से एक कलर चुनने का मौका देता है। इस टूल को वैसे तो फोटोशॉप और पॉवरपॉइन्ट में देखा जाता है। यह बिल्ट-इन API साइट्स पर इजी इंप्लिमेंट की मंजूरी देता है। लेटेस्ट अपडेट को सेटिंग्स में जाकर उसके बाद अबाउट क्रोम में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3vyCIWp

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट