नई दिल्ली। इंडिया में फेस्टिवल सीजन के शुरू होते ही ई-कॉमर्स कंपनियों पर जबरदस्त सेल भी शुरू हो गई हैं जिसमें बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। खासकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और गैजेट्स पर। स्मार्टफोन पर 50 फीसद से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कई लोग जो स्मार्टफोन या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने के सोच रहे हैं, उनके लिए ये खरीददारी करने का समय काफी अच्छा रहेगा। हालांकि, ऑनलाइन स्मार्टफोन या कोई अन्य प्रोडक्ट खरीदने समय कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है, नहीं तो आप फायदे की जगह नुकसान का सौदा कर बैठेंगे। मतलब है कि बस जरा सी गलती के चक्कर में आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन खरीददारी करते समय पांच प्रमुख बातें हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ये 5 बातें कौन सी हैं, विस्तार से बताते हैं- केवल ऐप या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से ही करें शॉपिंग- ऑनलाइन चाहें स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर कोई भी अन्य प्रोडक्ट, हमेशा आप इनको ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑफिशियल ऐप से ही खरीदें। ऑफिशियल पेज पर विजिट करें। इसकी ऐप को Google Play Store या फिर Apple App Store पर जाकर इंस्टॉल करें। वहीं, अगर वेबसाइट से खरीदना है, तो https:// वाली वेबसाइट पर ही क्लिक करें। ध्यान रहे कि पॉप-अप लिंक के जरिए दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर पर भरोसा करने से बचें या यूं कहें न ही भरोसा करें। इन पॉप-अप लिंक पर क्लिक भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इनपर क्लिक भूलकर भी न करें। कैश ऑन डिलीवरी का रखें ऑप्शन- आप किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को बचाना चाहते हैं, तो समार्टफोन जैसे प्रोडक्ट्स को सीओडी यानी की कैश ऑन डिलीवरी पर ही मंगवाएं। ये तो आप जानते ही होंगे कि सीओडी में आपको प्रोडक्ट के रिसीव होने के बाद पैसे देने होते हैं। इतना ही नहीं, प्रोडक्ट को खोलते वक्त उसका वीडियो जरूर रिकॉर्ड करें, अगर प्रोडक्ट में कोई गड़बड़ी होती है तो ये प्रूफ के तौर पर आपके काम आ सकता है। ऐसा करने से आप फ्रॉड जैसी घटनाओं से खुद को बचा भी सकते हैं। ऐसा करने से फर्जी प्रोडक्ट आपके पास डिलीवर नहीं हो सकेगा। साथ ही अगर कोई फर्जी प्रोडक्ट गलती से डिलीवर भी हो जाता है, तो उसका रिफंड भी लिया जा सकेगा। शॉपिंग साइट पर बिल्कुल भी सेव न करें ATM कार्ड की डिटेल्स- रेंडम ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग अक्सर शॉपिंग साइट पर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स सेव कर देते हैं। वैसे तो आपकी कार्ड डिटेल्स सुरक्षित ही रहती हैं, क्योंकि बिना सीवीवी या फिर पिन के आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल कोई भी नहीं कर सकता है, लेकिन सावधानी के तौर पर कार्ड डिटेल्स सेव करने का रिस्क लेने से बचें। आप बिना कार्ड डिटेल सेव किए भी ऑनलाइन कुछ भी खरीद सकते हैं। पहले बजट बनाएं, फिर करें शॉपिंग बटन पर क्लिक- जब भी फेस्टिवल सीजन आए, हमेशा बजट बनाकर शॉपिंग करनी चाहिए। इससे आप ऊल-जलूल की चीजों पर खुद को पैसे लुटाने से बचा सकेंगे। एक्सपर्ट ऐसा मानते हैं कि अगर क्रेडिट कार्ड की बजाय यूजर डेबिट कार्ड या फिर कैश से पेमेंट करें, तो आमतौर पर वो बेवजह के फिजूलखर्च करन से खुद को बचा सकते हैं। इस स्थिति में शॉपिंग लिस्ट तैयार करें, फिर डील और डिस्काउंट को लेकर अच्छे से चेक कर लें। इसके बाद ही किसी भी प्रोडक्ट को खरीदें। ऑफलाइन मोड से चेक करें डिस्काउंट और ऑफर्स- ऑनलाइन शॉपिंग की इस ट्रिक से आपको काफी फायदा मिल सकता है। अगर आप भी ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग ही करते हैं, तो ध्यान रखें हमेशा ई-कॉमर्स साइट्स पर किसी भी डिल्स या फिर डिस्काउंट ऑफर्स को ऑफलाइन मोड पर ही चेक करें। इसके अलावा आप ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिद्वंदी साइट्स के डिस्काउंट को भी कुछ भी खरीदने से पहले चेक कर लें। इससे फर्जी डिस्काउंट और ऑफर्स से भी बचा जा सकता है। साथ ही ये भी पता लग जाता है कि कौन सी साइट कौन से प्रोडक्ट पर कितनी छूट दे रही है। इसके साथ नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में बैंक प्रोसेसिंग फीच के बार में भी अच्छे से जान और समझ लें।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3FkQmkz
0 Comments