अगर आप भी कुछ समय पहले लॉन्च हुई लेटेस्ट लेने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि हाल ही में के बारे में तो पुष्टि हुई और अब सेल डेट के बारे में कंपनी ने खुलासा कर दिया है। आज हम आप लोगों को इस बात की जानकारी देंगे कि आखिर कब से ऐपल वॉच सीरीज 7 के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई और स्टोर्स में कब से वॉच बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। को कंपनी ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम watchOS 8 के साथ उतारा है। कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट वॉच को 41mm और 45mm दो साइज में उतारा है और डस्ट के लिए IP6X सर्टिफाइड है। वहीं वाटर रेसिस्टेंस के लिए वॉच को WR50 रेटिंग प्राप्त है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो वॉच ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और इलेक्ट्रिकल हार्ट रेट सेंसर से पैक्ड है, साथ ही इस वॉच में ग्राहकों को ECG सपोर्ट भी मिलेगा। अब बात करते हैं वॉच की बैटरी के बारे मे बात को कंपनी का दावा है कि वॉच 18 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करती है और साथ ही ये 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये भी पढ़ें- Apple Watch Series 7 Price in Indiaआप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस लेटेस्ट वॉच के लिए इच्छुक ग्राहक 8 अक्टूबर दोपहर 1 बजे से प्री-ऑर्डर बुकिंग करा सकेंगे तो वहीं 15 अक्टूबर से वॉच स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस वॉच की भारतीय बाजार में कीमत 41,900 रुपये से शुरू होगी। वॉच 5 नए एल्युमिनियम केस फिनिश, मिडनाइट, ग्रीन, न्यू ब्लू, प्रोडक्ट रेड और स्टारलाइट रंग में मिलेगी तो वहीं स्टैनलेस स्टील मॉडल्स ग्रेफाइट, गोल्ड और सिल्वर शेड के अलावा स्पेस ब्लैक टाइटेनियम और टाइटेनियम कलर्स में उपलब्ध होगी। ये भी पढ़ें- अगर आप Watch Series 7 Price in India यानी वॉच के जितने भी मॉडल्स उतारे गए हैं, हर एक मॉडल की कीमत की विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो यहां कर पढ़ सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3a7zv6j
0 Comments