90 रुपये से कम में 6GB डेटा के साथ Amazon Prime Video का लुत्फ, किसी के पास नहीं है Airtel जैसा ऐसा सस्ता प्लान

Airtel : भारत में नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान की पेशकश करती हैं। कई बार क्या होता है कि रेगुलर प्रीपेड प्लान में डाटा या अन्य फीचर्स खत्म हो जाते हैं, लेकिन वैधता बरकरार रहती है। क्योंकि यूजर्स ने लंबी वैधता वाला प्लान लिया होता है। यूजर्स रिमोट वर्क, गेमिंग या स्ट्रीमिंग शो के चलते ज्यादा डाटा का इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसके चलते वैधता से पहले ही फायदे खत्म हो जाते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए कंपनियों द्वारा पेश किए गए Data Packs काम आते हैं। Airtel 48 रुपये की शुरुआती कीमत में प्रीपेड प्लान की पेशकश करती है, जिसमें डाटा मिलता है और वह मौजूदा प्रीपेड प्लान की वैधता तक चलता है। ये भी पढ़ें- इन प्लान में कोई अपनी वैधता नहीं मिलती है, बल्कि यह मौजूदा प्लान की वैधता के हिसाब से एक्टिव रहते हैं। एयरटेल का 199 रुपये का पैक में एयरटेल एक्सस्ट्रीम मोबाइल ऐप पर 3 चैनल्स में से एक का 30 दिन का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है और साथ में डाटा भी मिलता है। Airtel यूजर्स Airtel Thanks ऐप या किसी थर्ड पार्टी के रिचार्ज पोर्टल के जरिए प्लान का एक्सेस पा सकते हैं। यहां हम आपको इन सभी प्लान के बारे में बता रहे हैं। Data Packs under 100 Airtel 48 Plan: 48 रुपये वाले डाटा प्लान में कुल 3GB डाटा मिलता है, इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान के जितनी होती है। ये भी पढ़ें- Airtel 78 Plan: 78 रुपये वाले डाटा प्लान में कुल 5GB डाटा मिलता है, इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान के जितनी होती है। Airtel 89 Plan: 89 रुपये वाले डाटा प्लान में कुल 6GB डाटा मिलता है, इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान के जितनी होती है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Prime Video Mobile Edition और Free Hello Tunes का एक्सेस मिलता है। ये भी पढ़ें- Airtel 98 Plan: 98 रुपये वाले डाटा प्लान में कुल 12GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान के जितनी होती है। Airtel 119 Plan: 119 रुपये वाले डाटा प्लान में कुल 15GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान के जितनी होती है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Airtel XStream Mobile Pack का एक्सेस मिलता है। इसमें ErosNow, ManoramaMax और Hoichoi ओटीटी चैनल्स का 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह 98 रुपये वाले डाटा प्लान की तुलना में ज्यादा बेहतर है, क्योंकि आपको सिर्फ 21 रुपये एक्स्ट्रा देकर 3GB अतिरिक्त डाटा और Airtel XStream ऐप का एक्सेस मिलता है। ये भी पढ़ें- Airtel 248 Plan: 248 रुपये वाले डाटा प्लान में कुल 25GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान के जितनी होती है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में विंक म्यूजिक प्रीमियम का एक्सेस मिलता है। Airtel 251 Plan: 251 रुपये वाले डाटा प्लान में कुल 50GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान के जितनी होती है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में विंक म्यूजिक प्रीमियम का एक्सेस मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3irbXO9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट