32 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ नए Boult TWS Earbuds लॉन्च, कीमत 1000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली। ने भारत में अपने लेटेस्ट AirBass GearPods TWS को लॉन्च कर दिया है। TWS ईयरबड्स 999 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत में लॉन्च किए गए हैं। इन्हें ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में पेश किया गाय है। इनके साथ 1 साल की स्टैंडर्ड इंडस्ट्री वारंटी आती है। यह Flipkart पर सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। GearPods TWS ईयरबड्स, AirBass सीरीज में Boult Audio का लेटेस्ट प्रोडक्ट है। ये ईयरबड्स क्रिस्प ऑडियो, डीप बास और 32 घंटे की बड़ी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इसके अलावा, यह एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे का रनटाइम देने में सक्षम हैं। ये भी पढ़ें- कंपनी का कहना है कि इसका सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट यह सुनिश्चित करता है कि आपको केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ लगातार 100 मिनट की बैटरी लाइफ मिल सके। इसके यूएसबी-सी कनेक्टिविटी इसे और भी ज्यादा सुलभ बनाती है। TWS ईयरबड्स डिस्टॉरशन-फ्री डीप बास के लिए माइक्रो-वूफर्स के एक सेट के साथ आते हैं। इसमें कुछ एक्सट्रा सेंसिटिव इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं जो बात करते समय एकदम स्पष्ट और क्लियर आवाज देने में सक्षम हैं। ये भी पढ़ें- Boult Audio AirBass GearPods भी पूरी तरह से फिट होने के लिए डिजाइन किए गए हैं। बेहतरीन ABS कंटेंट और और सॉफ्ट सिलिकॉन टिप्स का इस्तेमाल कर इसे बनाया गया है। GearPods एक यूनीक शेप के साथ आता है जो यूजर को कंफर्ट उपलब्ध कराने में सक्षम है। ये भी पढ़ें- इसके बड्स का डिजाइन काफी हल्का है। इसे हल्के वजन के साथ डिजाइन किया गया है जिससे आप उन्हें बिना किसी परेशानी के पूरे दिन पहन सकें। इसमें IPX5 सर्टिफिकेशन दिया गया है जो बड्स को पानी और धूल से सुरक्षित रखता है। यह बड्स को क्षति पहुंचने से बचाता है। बता दें कि दोनों बड्स में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। आप अपने म्यूजिक ट्रैक, वॉयस कॉल्स या वॉयस अस्सिटेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WBgMNm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट