सौदा खरा खरा! 20MP फ्रंट कैमरा वाला Xiaomi 11 Lite NE 5G अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में लगभग कई लोग नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान करते हैं। लेकिन बजट न होने के चलते या फिर बजट बिगड़ जाएगा यह सोचकर वो पीछे हट जाते हैं। अगर आप भी ऐसे ही यूजर्स में से हैं और आप एक अच्छा फोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए एक लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मिल रहे धांसू ऑफर की जानकारी लाए हैं। हम आपको कुछ ही समय पहले लॉन्च हुए Xiaomi 11 Lite NE 5G पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आप Amazon सेल में इस फोन को किस कीमत और किन ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे। Xiaomi 11 Lite NE 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 31,999 रुपये है। इसे 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही सभी बैंक के कार्ड्स पर फ्लैट 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 22,999 रुपये रह जाती है। अगर आप चाहें तो फोन को EMI पर भी घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको न्यूनतम 1,271 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। वहीं, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको यहां से 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन माभ 2,999 रुपये में मिल सकता है। वहीं, फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी MRP 33,999 रुपये है। इसे 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ भी हर बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर फ्लैट 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 24,999 रुपये हो जाएगी। फोन के वेरिएंटको भी EMI पर भी घर लाया जा सकता है। इसके लिए आपको न्यूनतम 1,365 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। Xiaomi 11 Lite NE 5G के फीचर्स: इसमें 6.55 इंच का HD+ OLED Dot डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन 5G आधारित Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो है। वहीं, फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन MIUI 12.5 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोन में 4250 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3Ga7Dxb

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट