नई दिल्ली। भारत टेक्नोलॉजी के लिए एक उभरता हुआ बड़ा बाजार है और ऐसे में द्वारा ऑपरेट की जाने वाली ने भारत में अपना विस्तार करने के लिए देश में एक बड़े एग्जीक्यूटिव को अपॉइंट किया है। दुनिया में टॉप स्पेस फर्म ने ऐलान किया है कि संजय भार्गव अगले माह से के कंट्री डायरेक्टर इंडिया के तौर पर टीम में शामिल होंगे। संजय भार्गव 1 अक्टूबर, 2021 से SpaceX के साथ भारत में Starlink के कंट्री डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे। हाल ही में एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए भार्गव ने अपडेट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में भविष्य की पोस्ट के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि देश के ग्रामीण हिस्सों से लेकर भारत में कनेक्टिविटी ट्रांसफॉर्मेशन के सपोर्ट में Starlink के साथ एक साझा विजन तैयार किया। भार्गव ने यह भी बताया कि वह पहले Elon Musk के साथ काम कर चुके हैं। 2000 की शुरुआत में एलन मस्क अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PayPal लेकर आए थे। भार्गव उस दौरान सर्विस टीम के फाउंडिंग मेंबर थे। भार्गव 2004 के बाद से दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए भारत आए। अब वह एलन मस्क द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले अन्य बिजनेस के साथ काम करेंगे और भार्गव का टारगेट भारत में SpaceX की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस Starlink का विस्तार करना होगा। SpaceX की कंपनी Starlink दुनिया की टॉप सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस में से एक है जो कि तेजी से दुनिया में अपना विस्तार कर रही है। यह सर्विस दुनिया के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिए लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट्स के ग्रुप पर निर्भर होती है। Starlink दूर-दराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी लाने के लिए पुराने तरीके से आगे निकल रही है। इसके जरिए ऐसी इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है जैसी पहले कभी न देखी गई हो। दुनिया के कई क्षेत्रों में Starlink केबल के जरिए काफी तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी स्पीड प्रदान करने का वादा करती है। SpaceX भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस के स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग का प्लान बना रही है। इसमें एंटीना सिस्टम और यूजर्स टर्मिनल डिवाइस समेत अन्य डिवाइस मौजूद हैं। कंपनी इसको लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) समेत अन्य जरूरी लोगों के साथ संपर्क में है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mfOmBr
0 Comments