घर में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का! आज भारत आ रहा है Redmi Smart TV, फीचर्स ऐसे जो दिवाना बना दें

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज भारतीय बाजार में अपने Redmi लाइनअप के तहत नया Smart TV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है जिसपर इसके कुछ फीचर्स की जानकारी दी गई है। इसे आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया था। कहा जा रहा है कि यह टीवी 32 इंच के वेरिएंट और 43 इंच के वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। चलिए जानते हैं Redmi smart TV के संभावित फीचर्स और कीमत। के संभावित फीचर्स: वेबसाइट के अनुसार, Redmi smart TV में 20W स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो और DTS वर्चुअल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी PatchWall 4 पर आधारित एंड्रॉइड 11 OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और ऑटो लो लैटैंसी मोड दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर इस टीवी को जीतने का मौका दिया गया है। कंपनी ने एक कोड दिया है जिसे डिकोड करना है और यूजर ब्रांड न्यू Redmi Smart TV जीत पाएगा। बता दें कि Xiaomi ने घोषणा कर कहा है कि वह अपने प्रीमियम रेंज की डिवाइसेज के लिए अपनी ब्रांडिंग बदल रहा है जिसमें स्मार्टफोन और टीवी शामिल हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी Mi सीरीज की डिवाइसेज में अब Mi लोगो के बजाय एक नया Xiaomi लोगो दिखाई देगा। पिछले महीने ही Xiaomi ने दो लैपटॉप लॉन्च किए थे जो Redmi ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किए गए थे। ये RedmiBook 15 Pro, RedmiBook 15 e-Learning Edition हैं। RedmiBook 15 Pro की बात करें तो इसका 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये का है। वहीं, RedmiBook 15 e-Learning Edition के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये का है। वहीं, 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये का है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3EG1YhC

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट