Realme 9 Series स्मार्टफोन्स से 9 सितंबर को उठेगा पर्दा, जानें सारी डीटेल्स

नई दिल्ली 9 सितंबर को होने वाले एक इवेंट में अपना पहला टैबलेट Realme Pad लॉन्च करेगी। इसी इवेंट में कंपनी मौजूदा Realme 8 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स से भी पर्दा उठाएगी। अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी इस इवेंट में अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करेगी। इसके अलावार ट्विटर पर के एक एग्जिक्युटिव ने भी पोस्ट कर कहा है कि एक स्पेशल इवेंट में रियलमी 9 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लॉन्च से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर करेगी। ट्विटर पर वॉन्ग ने अपनी पोस्ट में बताया कि कंपनी हर साल नंबर और प्रो सीरीज में दो जेनरेशन के फोन्स लॉन्च करती है। पहला साल की पहली छमाही जबकि दूसरा साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाता है। रियलमी ने 2021 की पहली छमाही में Realme 8 सीरीज लॉन्च की थी और अब इस सीरीज में साल की दूसरी छमाही में दो और डिवाइसेज ऐड किए जाएंगे। अब कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन रियलमी 9 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। बात करें और की तो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट होने की उम्मीद है। वहीं रियलमी 8i में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स डायनमिक रैम एक्सपेंशन फीचर, हाई रिफ्रेश रेट और फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकते हैं। इन फोन्स को 20 हजार रुपये से कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3n3qfI1

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट