नई दिल्ली। भारत में बीते साल देश की सुरक्षा और संप्रभुता को देखते हुए पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब गेम की निर्माता कंपनी ने भारत में PUBG: New State नाम के सीक्वल के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन चालू किया है। आपको बता दें कि इससे दो माह पहले ही PUBG Mobile के देसी वर्जन लॉन्च किया गया था जिसके बाद अब यह घोषणा की गई है। Krafton के PUBG: New State के लिए प्री-रजिस्टर करने के लिए एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और आईफोन यूजर्स एप्पल ऐप स्टोर पर जा सकते हैं। Krafton के मुताबिक, PUBG: New State के लिए भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन: PUBG: New State के लिए इस साल की शुरूआत में विश्व भर में प्री-रजिस्ट्रेशन हुआ था। लेकिन भारत में चीन और वियतनाम के साथ रोल आउट नहीं हुआ था। ऐसे में Krafton हमेशा से ही PUBG: New State को भारत में लॉन्च करना चाहता था। इस साल के शुरू में एक गेमिंग कंवेक्शन के दौरान Krafton के कॉरपोरेट डेवलपमेंट के Sean Hyunil Sohn ने Battlegrounds Mobile India के देश के गेमिंग स्पेस में बेहतरीन तरीके से एंट्री के बाद लॉन्च का हिंट दिया था। क्राफ्टन के अनुसार, PUBG: New State के लिए भारतीय प्री-रजिस्ट्रेशन, भारतीय खिलाड़ियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए दिखाए गए उत्साह का ही एक हिस्सा है। PUBG: New State इस साल की शुरुआत में दुनिया भर में प्री-रजिस्ट्रेशन के उपलब्ध कराया गया था, लेकिन चीन और वियतनाम के साथ यह भारत रोलआउट का हिस्सा नहीं था। लेकिन क्राफ्टन की हमेशा भारत में PUBG: New State लॉन्च करने की योजना थी। PUBG: New State के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर Minkyu Park ने कहा कि यह पता होते हुए कि Krafton से PUBG IP देशभर में काफी ज्यादा लोकप्रिय है और इसके फैन्स को PUBG के लॉन्च में काफी रुचि है। ऐसे में भारत में PUBG: New State को PUBG स्टूडियो में एक बैटल रॉयल एक्सपीरियंस देने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि PUBG नाम ही काफी है, चाहे यह बीते वर्ष के PUBG Mobile से अलग गेम ही क्यों न हो। PUBG Mobile इस वर्ष की शुरूआत में Battlegrounds Mobile India के तौर पर भारत में पेश किया गया। लेकिन PUBG: New State, Krafton को एक स्तर ऊपर ला सकता है। इस गेम को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। Battlegrounds Mobile India की लॉन्चिंग से पहले ही Krafton यह साफ करना चाहता था कि Battlegrounds Mobile India, PUBG से अलग रहे, क्योंकि ऐसे में इस गेम के प्रतिबंधित होने का खतरा था। हालांकि, भारत में इस गेम के लॉन्च से पहले ही यहां पर इस गेम को बैन करने की बातें की जा रही थीं। PUBG: New State साल के आखिर में लॉन्च होने वाला है। यह गेम फ्री-टू-प्ले गेम के तौर पर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए आएगा। इस गेम को साल 2051 में पोस्ट-एपोकैलिकप्टिक थीम के साथ सेट किया गया है। इसमें प्लेयर्स के इस्तेमाल के लिए फ्यूचर के हथियार और ड्रोन मौजूद हैं। इस गेम में कई अलग एलिमेंट दिए गए हैं जो कि इसे PUBG Mobile या Battlegrounds Mobile India से अलग बनाते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yyrEZ7
0 Comments