नई दिल्ली। : स्मार्टफोन बाजार में कुछ ही दिन पहले Samsung Galaxy M32 5G का लॉन्च किया गया था। इस फोन को कई जरबदस्त फीचर के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और नॉच डिस्प्ले दी गई है। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत समेत इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। Samsung Galaxy M32 5G की कीमत और उपलब्धता: Samsung Galaxy M32 5G को भारत में 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह कीमत इसके 6 जीबी रम और 128 जीबी स्टोरेज वेरि्एंट की है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत की जानकारी अभी दी नहीं गई है। यह फोन स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर में आता है। इसके साथ ICICI बैंक का ऑफर दिया जा रहा है। इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद फोन को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है। Samsung Galaxy M32 5G के फीचर्स: यह ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 11 आधारित OneUI 3.1 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी वी डिस्प्ले मौजदू है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी और 8 जीबी की रैम दी गई है। सात ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी गई है जो 15ंW फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zHaqKs
0 Comments