बीते कुछ महीनों में फोन फटने की कई सारी घटना सामने आ चुकी है। एक जगह तो फोन में आग लगने के लिए प्लेन की इमरजेंसी लैडिंग तक करानी पड़ गई। ताज्जुब की बात यह है कि इस तरह के ज्यादातर मामलों में कंपनी ने ग्राहकों को ही जिम्मेदार ठहराया है। लगातार ऐसी डरा देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आने से लोगों के मन में डर बैठ गया है, कहीं ये किसी के साथ भी हो सकता है। हाल ही में हिमाचल से ऐसा ही डरा देने वाला सामना आया है। पीड़ित ने ट्विटर पर ब्लॉस्ट हुए फोन की तस्वीरें शेयर की है, जो किसी को भी डरा सकती हैं। तस्वीरें में फोन परखच्चे उड़ गए हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला... दरअसल, ट्विटर यूजर @Ammybhardwaj13 ने आज अपने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने अपना Poco X3 Pro स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की जानकारी दी है। ट्वीट में उन्होंने बताया है कि उन्होंने ये फोन सिर्फ 2 माह पहले ही खरीदा था, जो आज चार्जिंग के दौरान किसी बम की तरह फट गया। ट्वीट में उन्होंने कंपनी से सख्त लजहे में बोला है मेरा फोन रिप्लेस किया जाए नहीं तो मैं कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराउंगा। ट्वीट के साथ शेयर की तस्वीरें जो साफ बयां कर रही हैं कि हादसा कितना खतरनाक था। एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए पीड़ित ने बताया "मैं हिमाचल प्रदेश में रहता हूं और फोन को मैंने जवाली, कांगड़ा के धिमन इलेक्ट्रॉनिक्स वर्क्स एंड मोबाइल से दो महीने Poco X3 Pro स्मार्टफोन खरीदा था। मैंने फोन को चार्ज पर लगाया था और जब वह 100 चार्ज हो गया तो मैं उसे निकाला और बिस्तर पर पटक कर वॉशरूम चला गया। 5-7 मिनट के बाद जब मैं वापस आया तो मैंने देखा कि फोन में आग लग चुकी थी और मेरे बेड का कंबल जल गया था। मैंने झट से उसे बेड से नीचे फेंका और आग बुझाने के लिए पानी डाल दिया।" ये भी पढ़ें- पीड़ित ने आगे बताया कि "मैंने फोन को सर्विस सेंटर में जमा करा दिया है और मुझे शिकायत नंबर मिल गया है। सर्विस सेंटर से हमें अभी कोई भी आश्वासन नहीं मिला है कि फोन रिप्लसे होकर नया मिलेगा या नहीं। हालांकि मुझसे सारी डिटेल्स मांग ली गई है और जिसे मैंने तुरंत मुहैया करा दिया है।"
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zLCjkM
0 Comments