Smartphones under 20000: हैंडसेट निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में लगातार इजाफा करती जा रही हैं। पिछले काफी समय से हम स्मार्टफोन्स की कीमतों में वृद्धि होती देख रहे हैं। कंपोनेंट्स की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। Redmi, Realme और Samsung जैसी कंपनियां पहले ही भारत में अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों को बढ़ा चुकी है जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम थी। अब अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में इजाफा करने की इस लिस्ट में Oppo का भी नाम शामिल हो गया है। कंपनी ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन्स और की कीमतों को बढ़ा दिया है। दोनों ही फोन की कीमतों में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। तो आइए जानते हैं कि कंपनी के इस कदम के बाद भारत में Oppo A54 और Oppo F19 की कीमत अब क्या है। ये भी पढ़ें- इस Oppo Mobile फोन की कीमत 1,000 रुपये बढ़ा दी गई है। इस फोन को 13,490 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी कीमत 14,990 रुपये हो गई है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन पर पहले भी 500 रुपये बढ़ाए गए थे। इस Oppo Smartphone को पहले 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता था तो वहीं अब इ्से 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। दोनों ही हैंडसेट नई कीमत के साथ फिलहाल Flipkart और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करने बाकी है लेकिन कहा जा रहा है ऑफलाइन मार्केट में रिटेलर्स नई कीमत के साथ फोन की बिक्री कर रहे हैं। ये भी पढ़ें- Oppo A54 Featuresइसमें 6.51 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1600 है। यह पंच-होल HD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो यह MediaTek Helio P35 SoC है जो 6GB तक की रैम के साथ आता है। वहीं, 128GB की स्टोरेज दी गई है। फोन में बैटरी की बात की जाए तो यह 5000mAh है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के फोन सेगमेंट की बात करें तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरा 2MP मैक्रो सेंसर और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 16MP का सेंसर है। ये भी पढ़ें- Oppo F19 Specificationsइसमें 6.43 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो यह Snapdragon 662 SoC है जो 6GB तक की रैम के साथ आता है। वहीं, 128GB की स्टोरेज दी गई है। ये भी पढ़ें- फोन में बैटरी की बात की जाए तो यह 5000mAh है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के फोन सेगमेंट की बात करें तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरा 2MP मैक्रो सेंसर और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 16MP का सेंसर है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3CuvbtY
0 Comments