iPhone 13 हो जाएगा पुराना, iPhone 14 Pro में मिलेगी नई होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन

नई दिल्ली अपने नेक्स्ट जेनरेशन iPhone 14 Pro में नई नॉच डिजाइन दे सकती है। जाने-माने ऐनालिस्ट कू ने बताया है कि ऐपल अपनी अगली जेनरेशन iPhone 14 Pro के साथ पुरानी नॉच डिजाइन की जगह पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन देने की योजना बना रही है। बता दें कि क्यूपर्टिनो की कंपनी ने सबसे पहले iPhone X के साथ नॉच डिजाइन दी थी। कू का कहना है कि 2022 में आने वाले आईफोन में 3 हार्डवेयर सेलिंग पॉइन्ट्स होंगे। नंबर 1- नए आईफोन एसई में 5G (1H22) सपॉर्ट मिलेगा। नंबर-2 नया और ज्यादा किफायती 6.7 इंच आईफोन (2H22) और पंच-होल डिस्प्ले के साथ दो नए हाई-ऐंड मॉडल्स (नॉच डिजाइन में बदलाव के साथ) और 48 मेगापिक्सल वाइड कैमरा। ऐपल द्वारा अगले साल iPhone 14 सीरीज में दो अलग-अलग स्क्रीन साइज़ के स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद है। एक में 6.1 इंच और दूसरे में और 6.7 इंच स्क्रीन हो सकती है। अगर ऐपल ट्रडिशनल नेमिंग को बरकरार रखती है तो अगली सीरीज में iPhone 14 और iPhone 14 Max स्मार्टफोन्स आ सकते हैं। सिर्फ नए और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ही नई होल-पंच डिस्प्ले दी जाएगी और बाकी मॉडल्स में पुरानी नॉच डिजाइन ही मिलेगी। इसके अलावा कू ने दावा किया है कि टॉप-ऐंड नॉन-प्रो मॉडल यानी आईफोन 14 मैक्स को 900 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) से कम में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि मौजूदा आईफोन प्रो मैक्स में 6.7 इंच स्क्रीन है जिसकी कीमत 1,099 डॉलर (करीब 80,900 रुपये) है। हालांकि, कू का मानना है कि आने वाले आईफोन्स में 2021 की पहली छमाही से पहले अंडर-डिस्प्ले Touch ID फीचर नहीं दिया जाएगा। ऐसा उम्मीद से धीमे डिवेलपमेंट प्रोग्रेस के चलते हैं जिसके चलते ऐपल अपने प्रतिद्वन्दियों से पीछे रह जाती है। फोन में 48 मेगापिक्सल वाइड कैमरा भी होगा लेकिन सेंसर से क्लिक की गईं तस्वीरें 12 मेगापिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएंगी। बता दें कि ऐपल ने इस साल लॉन्च हुई आईफोन 13 सीरीज में बड़े बदलाव किए हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी आने वाले आईफोन मॉडल्स में नए बदलाव करेगी और यूजर्स को आखिरकार कुछ नया देखने को मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2XHIpVm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट