इन स्मार्टफोन यूजर्स की बल्ले-बल्ले, फ्री मिल रहा है Netflix! जानें क्या आप भी हैं लिस्ट में

नई दिल्ली Netflix अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी लाया है। कंपनी ने सोमवार को केन्या में अपने टीवी शो और फिल्मों पर एक नई सर्विस पेश की है। यह सर्विस टीवी शोज और फिल्मों के लगभग एक-चौथाई भाग पर उपलब्ध कराई गई है। यह एक फ्री मोबाइल प्लान है। कंपनी ने कहा कि यह अफ्रीकी बाजार में विकास को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया है। बता दें कि यह फ्री मोबाइल प्लान केवल ऐंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है और इसमें विज्ञापन भी नहीं दिए जाएंगे। इसमें पर मौजूद फिल्में और टीवी शो जैसे Money Heist और Bridgerton और अफ्रीकी सीरीज Blood & Water जैसे अन्य शामिल हैं। Netflix को उम्मीद है कि यह फ्री प्लान लोगों को पेड वर्जन में अपग्रेड या साइन अप करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग वीडियो, अमेरिका जैसे ज्यादा सैच्यूरेटेड मार्केट्स के बाहर ग्राहकों को अपने साथ कनेक्ट करना यानी जोड़ना चाहती है। क्योंकि यहां कॉम्पेटिशन के चलते यहां नए ग्राहकों का साइनअप पहले से कम हो गया है। कार्यकारी अधिकारी भविष्य के बारे में सोच कर काफी उत्साहित हैं। इनका मानना है कि बड़े बाजार धीरे-धीरे स्ट्रीमिंग टेलीविजन तक पहुंच बना रहे हैं। अफ्रीका में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, नेटफ्लिक्स कंपनी स्थानीय प्रोग्रामिंग जैसे Queen Sono और Jivaमें निवेश कर रही है। इसके लिए कंपनी ने नाइजीरिया में प्रोडक्शन स्टूडियो के साथ भागीदारी की है। नेटफ्लिक्स में प्रोडक्ट इनोवेशन के डायरेक्टर कैथी कोंक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "अगर आपने पहले कभी नेटफ्लिक्स नहीं देखा है और केन्या में बहुत से लोगों ने अभ तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो यह हमारी सर्विस का एक्सपीरियंस करने का शानदार तरीका है। अगर आप नेटफ्लिक्स पर कुछ देखते हैं उसे पसंद भी करते हैं, तो आप हमारी पेड सर्विस में अपग्रेड कर सकते हैं जिससे आप टीवी या लैपटॉप पर भी हमारे कैटेलॉग का मजा ले पाएं।" नेटफ्लिक्स की इस फ्री योजना को सोमवार को शुरू किया गया है और आने वाले दिनों में इसे पूरे केन्या में लागू कर दिया जाएगा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि केन्या में जो लोग पेड सर्विस नहीं लेते हैं और वे ऐसे ही नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्हें हर तिमाही पेड टोटल में नहीं गिना जाएगा। बता दें कि नेटफ्लिक्स इससे पहले फ्री ऑफर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुका है। वर्ष 2020 में, इसने कुछ सीरीज के एपिसोड्स बनाए जैसे Stranger Things और फिल्में जिनमें To All the Boys I've Loved Before शामिल हैं, जो वेब ब्राउजर के जरिए बिना किसी शुल्क के दुनियाभर में उपलब्ध कराए गए हैं जिनके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। केन्या में मुफ्त सर्विस काफी व्यापक है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह व्यूअर्स को पेड सर्विस जैसा अनुभव देगा। इस सर्विस के तहत अगर कोई शो फ्री प्लान में शामिल नहीं हैं उन पर लॉक आइकन बना होगा। अगर इनमें से किसी भी शो या मूवी पर यूजर क्लिक करते हैं तो उन्हें पेड वर्जन पर साइन अप करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। केन्या में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति फ्री सर्विस में रजिस्टर कर सकता है। इसमें एक व्यक्ति अधिकतम पांच प्रोफाइल बना सकता है। इसमें किसी पेमेंट इंफॉर्मेशन की जरूरत नहीं होगी। वहीं, कुछ फंक्शन भी उपलब्ध नहीं होंगे जिसमें शो या मूवी डाउनलोड करना शामिल है। नेटफ्लिक्स, जो 190 से अधिक देशों में स्ट्रीम करता है, ने अफ्रीका में प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अन्य कदम भी उठाए हैं। इसमें भुगतान को आसान बनाने के लिए पेड मोबाइल-ओनली प्लान और आसान पेमेंट के लिए स्थानीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स से पार्टनरशिप शामिल है। कंपनी ने जून के आखिरी में दुनियाभर में 209 मिलियन पेमेंट करने वाले ग्राहकों की सूचना दी थी। COVID-19 महामारी की शुरुआत में उछाल के बाद वर्ष 2021 की पहली छमाही में नए सदस्य जुड़ने कम हो गए थे। अफ्रीका वर्तमान में टीवी सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग के लिए अपेक्षाकृत छोटा बाजार है। डिजिटल टीवी रिसर्च प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स वर्ष 2026 में 6.26 मिलियन पेमेंट करने वाले ग्राहकों के साथ डिमांड सर्विसेज पर सब्सक्रिप्शन वीडियो का नेतृव्त करेगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2XEKlhh

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट