नई दिल्ली अमेरिका की टेक कंपनी Apple ने हाल ही में iPhone 13 सीरीज की घोषणा की थी। इस सीरीज के तहत iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल थे। कहा जा रहा है कि इनमें से iPhone 13 Mini आखिरी Mini iPhone हो सकता है। विश्वसनीय टिप्स्टर जॉन प्रॉसर ने Apple द्वारा iPhone 13 लाइनअप की घोषणा करने से पहले ही अगले साल की iPhone 14 सीरीज के डिजाइन लीक की जानकारी थी। इस लीक ने iPhone लवर्स को चौंका दिया था। iPhone 14 सीरीज में नई डिजाइन मिलने की उम्मीद है। अब प्रॉसर ने दावा किया है कि iPhone 14 सीरीज में 'Mini' मॉडल शामिल नहीं होगा। टिप्सटर के हाल ही में ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि iPhone 13 Mini आखिरी 'Mini’ iPhone होगा। स्पेसिफिक रूप से बताएं तो लॉन्च नहीं किया जाएगा। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि iPhone 14 लाइनअप में तीन या चार डिवाइस शामिल होंगे या नहीं। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगले साल आने वाले चार iPhone 14 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max हो सकते हैं। हालांकि, यह सब अभी केवल रिपोर्ट्स और लीक्स के आधार पर ही है। अभी तो iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया गया है और अभी iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग और लीक्स के लिए काफी समय बचा हुआ है। iPhone 13 mini की खासियत iPhone 13 mini में 5.4 इंच की Full HD+ Super Retina OLED स्क्रीन दी गई है। इसमें छोटी नॉच मौजूद है। स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है। कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 12 मेगापिक्सल का ही ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर OIS के साथ आता है तो दूसरा अल्ट्रावाइड लेंस के साथ। यह मिडनाइट, ब्लू, पिंक, स्टारलाइट कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। यह IP68 वॉटर रेस्सिटेंट के साथ आता है। इसमें 4GB रैम दी गई है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4238mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग तक सपोर्ट करती है। यह 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डायमेंशन्स की बात करें तो यह 131.5 x 64.2 x 7.7mm है। इसका वजन 141 ग्राम है। यह Face ID सिक्योरिटी के साथ आता है। iPhone 13 mini की कीमत: इसके 128GB स्टोरेज की कीमत 69,900 रुपये, 256GB की कीमत 79,900 और 512GB की कीमत 99,900 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nVWAkw
0 Comments