8 इंच की बड़ी स्क्रीन और स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस का कॉम्बिनेशन लेकर आएगा Moto G20 Tablet, इस दिन होगा लॉन्च

नई दिल्ली। Motorola एक के बाद एक लॉन्च के साथ भारत में अपनी जगह मजबूत करने पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि भारतीय मार्केट में Moto Edge 20 Pro को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के अलावा भारत में कंपनी की एक टैबलेट भी लॉन्च किया जाएगा जिसका नाम Motorola Moto Tab G20 होगा। इसे भारत में 30 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके कुछ फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। एक टिप्सटर मुकुल शर्मा ने इस टैबलेट की एक इमेज अपलोड की है। इस इमेज से टैबलेट के फ्रंट पैनल की जानकारी मिली है। फोन में मोटे बेजल्स दिए जाएंगे। साथ ही बताया गया है कि फोन में स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में एंड्रॉइड 11 दिया गया है। हालांकि, Motorola ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर कोई तारीख नहीं दी है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा। Motorola Moto G20 Tablet के संभावित फीचर्स: अन्य लीक के अनुसार, इसमें 8 इंच का FHD डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो P22T प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया गया होगी। इसमेंं 32GB और 64GB की स्टोरेज दी गई होगी। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। वहीं, Motorola कंपनी नया स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करेगी। इसकी डिटेल्स अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। वहीं, Edge 20 Pro को इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध करा दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6.7 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kAvbTg

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट