नई दिल्ली। मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने भारत में Kindle पेपरव्हाइट के दो नए मॉडल उतारे हैं। ये दो नए मॉडल हैं Kindle पेपर व्हाइट और Kindle पेपरव्हाइट सिग्नेचर। ई-बुक रीडर की दुनिया में Kindle पेपरव्हाइट का नया वर्जन है सिग्नेचर एडिशन और भारत में ये पहली बार लॉन्च हो रहा है। ऐसे में यूजर्स के लिए ये एक नया अनुभव होगा। Amazon का कहना है कि नए Kindle पेपरव्हाइट की खासियत है इसका बेहतरीन हार्डवेयर, फास्ट स्पीड और नए सिरे से डिजाइन किया गया यूजर इंटरफेस जो ई-बुक रीडिंग को बेहद खास बनाता है। नए लॉन्च के मौके पर Amazon डिवाइसेस इंडिया के प्रमुख पराग गुप्ता ने बताया कि, “ग्राहकों का फीडबैक हमारे लिए बहुत मायने रखता है और Kindle पर बेहतरीन रीडिंग का अनुभव देने के लिए हम हमेशा टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल करने पर विश्वास करते हैं। आज लॉन्च किए गए Kindle पेपरव्हाइट नेक्स्ट जेनरेशन की खासियत है इसका शानदार डिस्प्ले, बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और कॉम्पैक्ट वाटरप्रूफ डिजाइन है। ग्राहक Kindle स्टोर पर फटाफट लाखों ई-बुक्स को एक्सेस कर सकते हैं और पढ़ने के भरपूर आनंद ले सकते हैं।" Kindle पेपरव्हाइट, Kindle पेपरव्हाइट सिग्नेचर एडिशन: कीमत Amazon ने भारत में इन दोनों मॉडल्स का एक -एक वेरिएंट ही लॉन्च किया है। जहां Kindle पेपरव्हाइट का अकेला वैरिएंट 8GB का है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Kindle पेपरव्हाइट सिग्नेचर एडिशन का वेरिएंट 32GB का है और इसकी कीमत 17,999 रुपये है। दोनों मॉडल्स क्लासिक ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। Kindle पेपरव्हाइट और Kindle पेपरव्हाइट सिग्नेचर एडिशन को Amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Amazon ने एक खास ऑफर भी पेश किया है जिसमें ग्राहक 500 रुपये तक के Kindle क्रेडिट को ई-बुक खरीदने के लिए रिडीम कर सकते हैं। Kindle पेपरव्हाइट, Kindle पेपरव्हाइट सिग्नेचर एडिशन: खूबियां डिस्प्ले साइज: Amazon ने भारत के ग्राहकों की जरूरतों के आधार पर डिस्प्ले साइज का खास ध्यान रखा है और दोनों मॉडल्स का डिस्प्ले बड़ा रखा है। Kindle पेपरव्हाइट का डिस्प्ले 6.8 इंच का है और ये Kindle की अब तक की सबसे बड़ा डिवाइस है। डिस्प्ले के चारों ओर 10 मिमी के पतले बेजल हैं और इसकी पिक्सल डेन्सिटी 300 पीपीआई है। पढ़ते समय आंखों के आराम के लिए डिस्प्ले ब्राइटनेस को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। बैटरी लाइफ: लम्बी और आरामदायक रीडिंग के लिए लम्बी बैटरी लाइफ बहुत जरुरी होती है और इस बात का खास ध्यान रखा गया है। बिना चार्जिंग के लम्बे समय तक रीडिंग अनुभव का लाभ उठाने के लिए Kindle पेपरव्हाइट और Kindle पेपरव्हाइट सिग्नेचर एडिशन, दोनों Kindle डिवाइस अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ वाली डिवाइसेस हैं। चार्जिंग: कंपनी का दावा है कि एक बार की चार्जिंग से दोनों Kindle डिवाइस 10 हफ्ते तक चल सकती हैं। डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज होने में सिर्फ 2.5 घंटे लगते हैं। Kindle पेपरव्हाइट सिग्नेचर एडिशन पहला Kindle डिवाइस है जो आपको वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन देता है और किसी भी कम्पेटिबल की वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। Kindle की ये डिवाइस पूरी तरह वाटर और डस्ट प्रूफ है। वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए डिवाइस IPX8 रेटेड है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ktCj3y
0 Comments