फेस्टिव सीजन से पहले आए 32 और 43 इंच वाले नए Redmi Smart Tv मॉडल्स, इन खूबियों से हैं पैक्ड, कीमत 15,99 रुपये से शुरू

फेस्टिव सीजन आ रहा है और आप भी घर के लिए नया खरीदने का अगर प्लान कर रहे हैं तो के सब-ब्रांड रेडमी ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज वाले दो नए टीवी मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। नए टीवी मॉडल्स का उद्देश्य ग्राहकों को ऑल-राउंड एक्सपीरियंस देना है, इसके अलावा कुछ अहम खासियतों की बात करें तो टीवी में डॉल्बी ऑडियो का साथ मिलेगा जो आपको बढ़िया साउंड एक्सपीरियंस देगा। आइए आपको दोनों ही मॉडल्स की सभी खासियतें और कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। 43 inch और Redmi Smart TV 32 inch Featuresदोनों ही Redmi Tv मॉडल्स एंड्रॉयड टीवी 11 पर काम करते हैं और पैचवॉल 4 के साथ उतारे गए हैं। इन दोनों ही लेटेस्ट मॉडल्स में ग्राहकों को Xiaomi विविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, साथ में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस वर्चुअल: एक्स सपोर्ट के साथ 20 वॉट के स्पीकर्स मौजूद हैं। ये भी पढ़ें- एन्हांस्ड साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी 5.1 सराउंड साउड का अनुभव भी ग्राहकों को इस टीवी के साथ मिलेगा। टीवी इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टें सपोर्ट के साथ आते हैं। पोर्ट्स की बात करें तो नए टीवी मॉडल्स में दो एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, एथरनेट और एंटीना पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5 और टीवी में लेटेस्ट मिराकास्ट ऐप है जो एंड्रॉयड डिवाइस से टीवी पर कंटेंट कॉस्ट करने में मदद करता है। दोनों ही टीवी के रिमोर्ट पर गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन और क्लिक म्यूट फीचर भी है जो आपके टीवी को म्यूट कर देगा और इसके लिए आपको वॉल्यूम डाउन बटन पर डबल टैप करना होगा। ये भी पढ़ें- अंतरसमानताओं के बाद अब बात करते हैं कि दोनों ही टीवी मॉडल्स में आप लोगों को क्या अंतर देखने को मिलेगा, बता दें कि 32 inch Smart Tv एचडी डिस्प्ले के साथ तो वहीं 43 inch मॉडल फुल-एचडी स्क्रीन के साथ आता है। 43 inch Redmi Smart TV Price in India43 इंच वाले इस Redmi Tv मॉडल का दाम 25,999 रुपये है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही लेटेस्ट मॉडल्स Xiaomi की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। ये भी पढ़ें- Price in India32 इंच वाले इस Android Tv मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है, बता दें कि दोनों ही मॉडल्स और के पहले दिन ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि Amazon Sale और Diwali With Mi Sale की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें- इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए Xiaomi ने कहा कि 32 इंच और 43 इंच वाले टीवी मॉडल्स स्पेशल फेस्टिव ऑफर और प्राइस के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zwWCBA

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट