बेच रहे पुराना iPhone या iPad? ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, फायदे में रहना है तो याद रखें ये 6 जरूरी बातें

ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट और नए को भी लॉन्च किया है| आईफोन का क्रेज कुछ ऐसा है कि ग्राहक नए फ़ोन के लॉन्च का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और उनकी कोशिश रहती है कि किसी भी तरह से नया फ़ोन उनके पास हो| जिनके लिए नया Apple खरीदना आसान नहीं होता ऐसे में वो ग्राहक नए आईफोन के लिए पुराने फ़ोन एक्सचेंज करते हैं या फिर बेच देते हैं| ज्यादातर भारतीय ग्राहक एक्सचेंज ऑफर से नया फोन लेना ज्यादा पसंद करते हैं | भारतीय बाजार की इस नब्ज़ को पकड़कर एप्पल एक्सचेंज ऑफर्स देता रहती है| अब तो एप्पल के साथ-साथ Amazon, Flipkart और अन्य जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट भी आईफोन खरीदने वालो के लिए आकर्षक एक्सचेंज डील लेकर आ रही हैं। ये भी पढ़ें- इसलिए अगर आप भी अपने आईफोन या आईपैड को नए मॉडल में अपग्रेड करने के लिए बेचने या एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं तो तुरंत ही अपने डेटा को सेव करने और सुविधाजनक डाटा ट्रांसफर की तैयारी करें | अपने डाटा को सेव करने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए| iCloud की मदद से अपने डाटा को ट्रांसफर करना न भूलेंहर हाल में डाटा को अपने पुराने डिवाइस से ट्रांसफर कर लें और अपने iPhone या iPad को बेचने से पहले, अपने डाटा का बैकअप जरूर लें। आप iCloud का इस्तेमाल कर अपनी डिवाइस पर डाटा का बैकअप ले सकते हैं| आईक्लाउड पर अपने डेटा का बैकअप लेने के लिए आप सेटिंग्स> आईक्लाउड> आईक्लाउड बैकअप पर जाएँ और फिर ऑटोमेटिक बैकअप ऑन करें। ये भी पढ़ें- ITunes का उपयोग करके सारा ऑफ़लाइन डेटा ट्रांसफर करना न भूलेंयदि आपके पास आपके अपने iCloud में जरुरी स्पेस नहीं है या आपके पास कोई विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो आप Apple के iTunes सॉफ़्टवेयर की मदद से अपने डेटा का बैकअप ले सकते हैं। आप किसी भी मैक या पीसी पर आईट्यून्स इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर वाई-फाई या ट्रांसफर केबल से अपने डिवाइस को कनेक्ट कर अपने डेटा का बैकअप ले सकते हैं। अपने iPhone या iPad से कनेक्टेड सभी डिवाइस को अनपेयर करना न भूलेंएक बार अपने सभी Apple डिवाइस का बैकअप ले लेने के बाद, आप अपने iPhone या iPod से जुड़े उन सभी अन्य डिवाइस को डिस्कनेक्ट कर दें| अगर आप Apple Watch इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी Apple Watch को Watch app की मदद से अनपेयर कर सकते हैं और अपने एयरपॉड्स को ब्लूटूथ सेक्शन से हटा सकते हैं। ये भी पढ़ें- अपना iPhone बेचने से पहले, iMessage और FaceTime अकाउंट को अनलिंक करना न भूलेंअपने डिवाइस से कनेक्टेड एक्सेसरीज़ को अनपेयर करने के बाद, अपने iMessage और FaceTime अकाउंट को अनलिंक करना बहुत जरुरी है| अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है की आगे भी आपको अपने डिवाइस से मेसेजेस मिलते रहें | अपने डिवाइस पर iMessage को बंद करने के लिए Settings>Messages में जाएं और टॉगल पर जाकर टैप करें। इसके अलावा अपने फेसटाइम अकाउंट्स को बंद करने के लिए सेटिंग्स पर जा कर फेसटाइम में जाएँ और ऑफ कर दें। ये भी पढ़ें- iCloud और App Store से साइन आउट करना न भूलें:एक बार जब आप अपने पूरे डाटा का बैकअप ले लें तो उसके बाद आप अपने iCloud खाते से साइन आउट जरूर कर लें। इससे आपके डिवाइस पर Find My Feature भी बंद हो जायेगा। अगर आप अपने पुराने डिवाइस पर Find My Feature को डिसेबल नहीं करेंगे, तो किसी भी नए यूजर के लिए उस डिवाइस को इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल होगा| अपने डिवाइस से सारा डाटा इरेस करना न भूलेंऊपर बताये गए सभी स्टेप्स के बाद, आप अपने डिवाइस से डाटा डिलीट कर सकते हैं। अपने डिवाइस को बेचने या बदलने से पहले सारा डाटा डिलीट या इरेस करना बहुत जरुरी है| बिना डाटा हटाए अपनी डिवाइस हैंडओवर ना करें। ये भी पढ़ें- डाटा को हटाने के लिए आप ये करें सबसे पहले settings पर जाएँ फिर General में जाएं उसके बाद Reset रिसेट पर क्लिक करें उसके बाद Erase All Content and Settings| इस तरह से आप सारा डाटा अपनी डिवाइस से हटा सकते हैं। अगर डिवाइस प्रांप्ट करे तो अपना Apple आईडी पासवर्ड डालें और फिर Erase पर टैप करें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3EG6EE1

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट