iPhone 13 Pro और 13 Pro Max का ये रूप देख रह जाएंगे भौचक्के, 18 लाख से ऊपर तक जाती है कीमत

नई दिल्ली। स्मार्टफोन के कस्टमाइज्ड लग्जरी वर्जन्स को बनाने के लिए Caviar ब्रांड काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने iPhones के लेटेस्ट Pro मॉडल्स यानी और की कस्टम सीरीज पेश की है। लेकिन यह सीरीज हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाएगा। यह लेटेस्ट सीरीज अलग-अलग Rolex वॉचेज के मॉडल्स से प्ररित है। Caviar ने iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के 5 मॉडल्स पेश किए हैं। इनकी कीमत 6500 डॉलर से लेकर 25080 डॉलर तक है। स्टोरेज के अनुसार, कीमत अलग-अलग रखी गई हैं। भारतीय कीमत के अनुसार देखा जाए तो यह 4,79,261 रुपये से लेकर 18,49,211 रुपये तक है। इन पांचों मॉडल्स में से सबसे महंगा मॉडल Rolex के अनुकूलित मॉडलों में सबसे महंगा मॉडल Rolex के Rolex Cellini कलेक्शन का हिस्सा है। इसका नाम इटैलियन ज्वैलर और स्कल्पटर बेनवेनुटो सेलिनी के नाम पर रखा गया है। iPhone 13 Pro सीरीज के इस स्पेशन कस्टम वेरिएंट की बात करें तो इसे ऊपर की तरफ 18 कैरेट का व्हाइट गोल्ड और नीचे की तरफ ब्राउन रंग की मगरमच्छ की स्कीन दी गई है। इस डिवाइस के फ्रेम को भी 18-कैरेट रोज गोल्ड से कस्टमाइज किया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 25,080 डॉलर यानी करीब 18,48,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। सीरीज का अगला मॉडल Rolex Cosmograph Daytona वॉच सीरीज से प्रेरित है। यह प्रोफेशनल रेसिंग ड्राइवर्स के लिए है। Caviar ने दावा किया है कि iPhone 13 Pro के इस कस्टम वेरिएंट पर एक असली मेटेरॉइट दिया गया है। वहीं, नीचे के हिससे पर डायगनल काउंटर वीब के साथ कार्बन फाइबर दिया गया है। इसकी कीमत 7060 डॉलर यानी करीब 5,20,400 रुपये है। अगल कस्टम मॉडल Rolex-Sky-Dweller सीरीज से प्रेरित है। इस डिवइस का कस्टम मॉडल ब्लैक PVD कोटिंग के साथ हाई-इम्पैक्ट टाइटेनियम के साथ आता है। वहीं, इसके नीचे ब्लैक स्टेन्ड ओक लगाया गया है। इसका फ्रेम डबल गोल्ड कोटिंग के साथ आता है जो 24K गोल्ड के साथ है। यह डबल इलेक्रोप्लेटेड तकनीक से बनाए गए हैं। इसकी कीमत 6910 डॉलर यानी करीब 5,09,394 रुपये है। अगला कस्टम मॉडल Rolex-Datejust वॉच कलेक्शन डिजाइन से प्रेरित है। यह ऑलिव रेज मॉडल के साथ आता है। इसका ऊपर वाला हिस्सा एल्यूमिनियम से बना है। यह ऑलिव -ग्रीन कलर में आता है। यह स्विस ब्रांड का सिंबोलिक कलर है। इसका नीचे का हिस्सा मेटल लिंक्स के साथ आता है जिसे टाइटेनियम और गोल्ड-प्लेटेड मेटल से बनाया गया है। इसकी कीमत 6830 डॉलर है यानी करीब 5,03,400 रुपये है। आखिरी जो मॉडल है वो Marine कलेक्शन Rolex - Yacht-Master II डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसमें ब्रॉन्ज-टाइटेनियम पैनल दिया गया है जो Rolex ब्रेसलेट जैसा लगता है। इसके नीचे के हिस्से में टाइटेनियम और कॉपर दिया गया है। वहीं, ऊपर के हिस्से में एंटी-इम्पैक्ट मैटेरियल दिया गया है। इसकी कीमत 6540 डॉलर यानी करीब 4,82,100 रुपये है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39tGR3Q

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट