लॉन्च से पहले Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro की कीमतें लीक, कलर वेरिएंट की भी मिली जानकारी

जल्द ही अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro को लॉन्च करने वाला है। आधिकारिक लॉन्च से पहले हैंडसेट की कीमत और कलर वेरिएंट की जानकारी लीक हो गई है, कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि फोन 19 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे और बिक्री 28 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन हाल ही में कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स कंफर्म किए थे और फोन की तस्वीर भी शेयर की थी। Pixel 6 Series के अंतर्गत आने वाले Pixel 6 और Pixel 6 Pro में गूगल द्वारा डेवलप नए Tensor चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। ये भी पढ़ें- (लीक)यूट्यूबर M. Brandon Lee (@thisistechtoday) ने इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए दावा किया है कि गूगल पिक्सल 6 की कीमत EUR 649 (लगभग 56,200 रुपये) होगी। याद दिला दें कि पिछले साल अक्टूबर में Google Pixel 5 को EUR 629 (लगभग 54,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था। ये भी पढ़ें- (लीक) वहीं, दूसरी तरफ गूगल पिक्सल 6 सीरीज के अंतर्गत उतारे जाने वाला पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन की कीमत EUR 899 (लगभग 77,900 रुपये) होगी। M. Brandon Lee के सूत्रों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि गूगल पिक्सल 6 Carbon और Fog दो रंग में उतारा जा सकता है। कॉर्बन कलर वेरिएंट ब्लैक तो वहीं फॉग कलर वेरिएंट ग्रीन रंग में उतारा जा सकता है। हालांकि, गूगल पिक्सल 6 प्रो के कलर वेरिएंट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ihV7Bc

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट