कहीं फिट करने की जरूरत नहीं! किराए का मकान हो या ऑफिस, कहीं भी इधर-उधर ले जाएं ये पोर्टेबल और टॉवर AC

नई दिल्ली AC एक ऐसा प्रॉडक्ट जो भीषण गर्मी में राहत देता है। सबसे ज्यादा ट्रेंड में विंडो और स्पिलिट एसी हैं जिन्हें खिड़की पर और दीवार फिट किया जा सकता है। लेकिन अब टेक्नॉलजी के अडवांस होने के साथ ही कई अलग-अलग मॉडल देखने को मिल रहे हैं। आप चाहें तो पोर्टेबल और टॉवर एसी को खरीद सकते हैं। इस तरह के एसी की सबसे खास बात है कि इन्हें फिट करने के लिए दीवार में छेद करने या खिड़की को तोड़ने-काटने की जरूरत नहीं होती। ऐमजॉन इंडिया से क्रोमा, क्रूज और वाइट वेस्टिंगहाउस जैसे ब्रैंड्स के इन एसी को बढ़िया छूट व ऑफर में लिया जा सकता है। Croma 1.5 Ton Portable AC (CRAC1201, White): 37,990 रुपये क्रोमा के 1.5 टन पोर्टेबल एसी को ऐमजॉन इंडिया पर 37,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस एसी को HSBC कैशबैक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। क्रोमा के एसी पर 4,670 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। एसी को 3,166 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इस डेढ़ टन वाले एसी को लेकर कंपनी का कहना है कि यह 120 स्क्वायर फीट तक के रूम साइज़ के लिए पर्फेक्ट है। इस एसी में 100 फीसदी कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। इस एसी में ड्राई, ऑटो, स्लीप ऐंड कूल मोड, ऑन-ऑफ इंडिकेटर दिए गए हैं। White Westinghouse 2 Ton Tower AC (WWFS26): 89,999 रुपये वाइट वेस्टिंगहाउस के इस 2 टन टावर एसी को HSBC कैशबैक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा एसी को 15 हजार रुपये महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका भी है। 2 टन वाले इस एसी में 100 प्रतिशत कॉपर पाइप का इस्तेमाल किया गया है। प्रॉडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। Cruise 1 Ton Portable AC (CPCATF-PQ3S12, White|Black): 26,990 रुपये क्रूज के इस 1 टन पोर्टेबल एसी को एचएसबीसी कैशबैक कार्ड के जरिए 5 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। एसी पर 4,670 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। इस एसी को 2,249 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इस पोर्टेबल एसी को लेकर कंपनी का कहना है कि 50 डिग्री सेंटिग्रेड टेंपरेटर पर भी हाई परफॉर्मेंस देगा। इसमें कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। इस एसी में 2D ऑटो एयर स्विन्ग, एलईडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nJjZWg

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट