6000mAh बैटरी वाले सैमसंग फोन पर पहली बार ऐसा ऑफर! Samsung Galaxy M31 पर बंपर छूट, फटाफट खरीदें

नई दिल्ली ने अपनी एम सीरीज में एक-से बढ़कर एक मिड-बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और किसी अच्छी डील के इंतजार में हैं तो बढ़िया मौका है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। आइये आपको बताते हैं ऐमजॉन इंडिया से सैमसंग का यह फोन खरीदने पर क्या ऑफर्स मिलेंगे। Samsung Galaxy M31: कीमत व ऑफर्स सैमसंग गैलेक्सी एम31 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन पर 14,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को 2,500 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। हैंडसेट को सिटी क्रेडिट ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1,250 रुपये तक का ऐमजॉन पे गिफ्ट कार्ड मिलेगा। फोन पर 14,200 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। Samsung Galaxy M31: स्पेसिफिकेशन्ससैमसंग गैलेक्सी एम31 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 6.4 इंच सुपर एमोलेड-इनफिनिटी यू कट डिस्प्ले है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 404 पीपीआई है। गैलेक्सी एम31 ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3DMrlhb

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट